तथाकथित बाबा ने युवक का शारीरिक शोषण कर बनाई अश्लील क्लीप, और किया ब्लेकमेल
सोशल साईट पर बात करने और अपने परिवार के संकट को दूर करने के बहाने एक बाबा ने उदयपुर के एक युवक को अपने झांसे में फांस कर उसका मानसिक, आर्थिक और शारीरिक शोषण किया और उसे जबरन महिला का रूप धारण करवा कर अन्य के पास भी शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर कर उससे धन भी कमाया। फेसबुक पर मित्र बने एक तथाकथित बाबा ने उदयपुर के इस युवक को बहला-फुसला कर ना सिर्फ उसे जान से मारने की कोशिश की। यहां तक की उसके साथ शारीरीक सम्बन्ध बनाकर अश्लील विडियों क्लीप भी बनाई और इस क्लीप को सोशल साईट पर वाईरल करने और उसके परिवार को भेजने की धमकी देकर अन्य कई लोगो की हवस को पुरा करवा कर रूपयें कमाये।आरोपी बाबा नागौर जिले के भक्तिधाम पीठ के महन्त रामशरण दास को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले की संवेदनशीलता को देख पुलिस अधिकारी ने तत्काल इस मामले को धण्टाघर थाने को भिजवाकर प्रकरण दर्ज करने और तथाकथित बाबा को गिरफ्तार करने के आदेश प
सोशल साईट पर बात करने और अपने परिवार के संकट को दूर करने के बहाने एक बाबा ने उदयपुर के एक युवक को अपने झांसे में फांस कर उसका मानसिक, आर्थिक और शारीरिक शोषण किया और उसे जबरन महिला का रूप धारण करवा कर अन्य के पास भी शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर कर उससे धन भी कमाया। फेसबुक पर मित्र बने एक तथाकथित बाबा ने उदयपुर के इस युवक को बहला-फुसला कर ना सिर्फ उसे जान से मारने की कोशिश की। यहां तक की उसके साथ शारीरीक सम्बन्ध बनाकर अश्लील विडियों क्लीप भी बनाई और इस क्लीप को सोशल साईट पर वाईरल करने और उसके परिवार को भेजने की धमकी देकर अन्य कई लोगो की हवस को पुरा करवा कर रूपयें कमाये।
युवक के साथ हुई इस घटना के बाद उसका पुरा परिवार सकते में है और डर के सायें मे जी रहा है। अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर परिवार काफी समय से चुप था, लेकिन एडवोकेट और सामाजिक कार्यकत्र्ता हरीश पलीवाल और एडवोकेट प्रियंकापाल सिंह द्वारा कानूनी रूप से न्याय का भरोसा दिलाने के बाद शुक्रवार को घंटाघर थाना क्षैत्र निवासी 22 वर्षीय इस युवक की मां ने अपने पुत्र को न्याय दिलाने और आरोपी बाबा नागौर जिले के भक्तिधाम पीठ के महन्त रामशरण दास को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले की संवेदनशीलता को देख पुलिस अधिकारी ने तत्काल इस मामले को धण्टाघर थाने को भिजवाकर प्रकरण दर्ज करने और तथाकथित बाबा को गिरफ्तार करने के आदेश पारित किये।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू के आदेश के बाद पीडि़त की मां ने घंटाघर थाने में बाबा के खिलाफ रिपार्ट दर्ज करवाई है। पीडित युवक की मां ने बताया कि उनका पुत्र को कथित बाबा ने फेसबुक के जरिये रिक्वेस्ट भेज कर दोस्ती की। बाबा के सम्पर्क मे आने के बाद बाबा ने युवक को उसके परिवार पर संकट आने तथा उसका जीवन सुधारने का झांसा दिया। बाबा ने उसे घर-परिवार मे संकट का डर बताकर अपने आश्रम बुलाया, लेकिन युवक के बाबा के पास नही जाने पर बाबा स्वयं उसे विगत वर्ष उदयपुर आकर युवक को अपने साथ नागौर स्थित अपने आश्रम ले गया। वहां उसे भविष्य के कई सूनहरे सपने दिखा कर बहलाता-फुसलाता रहा। इसी दौरान बाबा ने युवक का जबरदस्ती मानसिक और शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया।
आरोपी बाबा रामशरण दास ने कुचामन सिटी में स्थित अपने आश्रम में उसके साथ सेवा करवाने के नाम पर जोर जबरदस्ती करना शुरू कर दिया। बाबा और उसके अनुयायियों के साथ बाबा ने पीडि़त युवक के जबदस्ती कान एवं नाक छिदवा दिये और जबरन शरीर पर वेक्स करवाकर उसे स्त्री वेश धारण करवाया। आरोपी ने जबरन उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के दौरान पीडित युवक का विडियों क्लीप बना लिया और उसे सोशल साईट पर डाल देने की धमकियां देने लगा।
आरोपी ने पीडि़त युवक को क्लीप के नाम पर ब्लेकमेल और डराते हुए अपने कई परिचितों के पास भी भेज कर उसका शारीरिक शोषण करवाया। इस पूरे घटनाक्रम से पीडि़त युवक सदमे में है और किसी तरह भाग कर उदयपुर आ गया। युवक की माता के महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पर सम्पर्क करने के बाद युवक की काउन्सिलिंग भी की गई। डरे सहमे युवक ने हौसला मिलने के बाद पूरी बात एडवोकेट हरीश पालीवाल और प्रियंकापाल सिंह को बताई।घण्टाघर थाने ने इस मामले में तत्काल भारतीय दण्ड संहिता की धारा 323, 347, 384, 377, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया और प्रकरण का अनुंसधान सब इन्स्पेक्टर हरि शंकर को सिपूर्द किया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार देर रात को पीडि़त का मेडिकल भी करवाया गया है।
एडवोकेट हरीश पालीवाल ने बताया कि पीडित युवक को पूरी तरह दिव्य स्वप्न दिखाकर अपने वश में करने के बाद उसे वह राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य जगह ले गया। इस दौरान उसने उसका मानसिक और शारीरिक शोषण, गुदा और मुख मैथुन करने को विवश किया। नही करने की सूरत में उसके साथ मारपीट करने और परिवार पर संकट आने तथा जीवन बर्बाद होने आदि की धमकियां देने लगा। महन्त ने नागौर में गणेश टेंकरी में प्रवास के दौरान एवं मथुरा में आश्रम और कुचामन सिटी में स्थित अपने आश्रम में अनजान को बुलवाकर उसके कान एवं नाक को छिदवा दिये और उसको हाथ पावं बांध कर पुरे शरीर पर वैक्स करवा दिया तथा बाद में उसे साडी, ब्लाउज घाघरा पहना दिया। इस दौरान महन्त स्वयं और अन्य से उसके साथ जबरन संबंध कायम करता रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal