दीपावली स्नेहमिलन में गीत संगीत ने समां बांधा
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा गुरूवार को रोटरी बजाज भवन में दीपावली स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने गीत-संगीत से समंा बांध दिया। इस अवसर पर बेस्ट डे्रस कपल, थाली सजाओं एवं रंगोली सजाओं प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा गुरूवार को रोटरी बजाज भवन में दीपावली स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने गीत-संगीत से समंा बांध दिया। इस अवसर पर बेस्ट डे्रस कपल, थाली सजाओं एवं रंगोली सजाओं प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरूआत परमेश्वर धर्मावत ‘रोज़ तारों की नुमाईश होती है,चंाद पागल है आंधेरे में निलता है.., प्रियतमा प्रेयसी पर स्वरचित ‘सुख दुख व बैचेन क्षणों में, लगता तुम हीं क्यूं साथ रहो, इस जन्म की बात न प्रिय तुम जनम-जनम तक साथ रहो.. कविता पाठ से हुई।
विजयलक्ष्मी बंसल ने गीत ‘कुछ कहते है हम, चायनीज़ बल्ब नहीं,दीप जलायेंगेै..,डॉ. प्रदीप कुमावत ने फिल्मी गीत ‘कहीं दीप जले आना,जब शाम ढले आना..,मंजू सिसोदिया ने गीत ‘दीपो आयो रे त्यौहार, दिखे रोशनी अपार.., श्रीमती निराली जैन ने फिल्मी गीत ‘ये दिल और उन के निगाहों के साये.., उषा नागौरी ने गीत ‘इस प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है.., श्रद्धा गट्टानी ने गीत पुष्पा कोठारी, उर्वशी सिंघवी के साथ गीत ‘सुरज की गर्मी से जलते हुए तन को मिल जाए तरूवर की छाया.., मंजू मोदी ने गीत ‘प्यार दिवाना होता है.., श्रीमती राजेन्द्र चौहान ने गीत ‘तुम इतना क्यूं मुुस्करा रहे हो. की सुरीली प्रस्तुति से समां बंध गया।
कार्यक्रम समन्वयक डी.पी.धाकड़ के संयोजन में अयोजित कार्यक्रम मेंं थाली सजाओं प्रतियोगिता में मंजू मोदी प्रथम, उषा नागौरी द्वितीय,श्वेता गुप्ता तृतीय संात्वना पुरूस्कार के रूप में विजयलक्ष्मी बंसल व उर्वशी सिंघवी विजेता रही।
साथ ही रंगोली सजाओं प्रतियोगिता में विजयलक्ष्मी बंसल प्रथम,मंजू मोदी द्वितीय, सरला बांठिया तृतीय तथा सांत्वना पुरूस्कार के रूप में बेला जैन विजेता रही। बेस्ट डे्रस कपल में क्लब अध्यक्ष श्रीमती व डॉ. बी.एल.सिरोया, सचिव श्रीमती व डॉ. नरेन्द्र धंीग, उम्मेदसिंह चौहान, श्रीमती राजेन्द्र चौहान, श्रीमती व एस.के.महाजन, मुनीष गोयल व सुषमा गोयल ने भाग लिया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. बी.एल.सिरोया ने सभी के दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। सचिव डॉ. नरेन्द्र धंीग ने बताया कि 6 नवम्बर को व्यावसायिक सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रारम्भ में पदम दुगड़ ने कविता पाठ कर ईश वदंना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डी.पी.धाकड़ ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal