भारतीय संविधान में भाईचारे व समानता की भावना निहित

भारतीय संविधान में भाईचारे व समानता की भावना निहित
 

रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर पन्ना व विद्या भवन स्कुल, द्वारा आयोजित इन्टर स्कुल भाषण प्रतियोगिता
 
भारतीय संविधान में भाईचारे व समानता की भावना निहित
प्रतिभागियों को अपने सम्बोधन के लिए पांच मिनिट का समय दिया गया। समस्त प्रतियोगियो ने प्रभावशाली तरीकें से अपने विचार व्यक्त किये 

उदयपुर। भारत विश्व का सबसे प्रभावशाली लोकतात्रिंक व्यवस्था है, और यह ताकत हमारे सविधान में निहित है। रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर पन्ना व विद्या भवन स्कुल, द्वारा आयोजित इन्टर स्कुल भाषण प्रतियोगिता में यह विचार 7 विद्यालय के 14 विद्यार्थियों द्वारा रखे गये। 

क्लब अध्यक्ष अशेाक पालीवाल ने बताया कि 70 वें गणतन्त्र दिवस पर आयोजित इस प्रतियोगिता के निर्णायक डाॅ. मनोज राजगुरू व श्रीमती स्वाति पुरी थे। 

प्रतिभागियों को अपने सम्बोधन के लिए पांच मिनिट का समय दिया गया। समस्त प्रतियोगियो ने प्रभावशाली तरीकें से अपने विचार व्यक्त करते हुए मानवाधिकारों की रक्षा, विचार व्यक्त करने की स्वतन्त्रता, शिक्षा, रोजगार व चिकित्सा के अधिकार की समिक्षा करते हुए कहा की हर हाल में देश के सविधान की रक्षा करना देश की सरकार व आप जनता का कर्तव्य है। 

जब देश में आर्थिक संकट बढ रहा हो, महिलाओ पर अत्याचार की घटनाएँ बढं रही हो ऐसे अवसर पर देश की सरकार व न्यायपालिका पर प्रत्येक नागरिक की नजर रहती है। जाति, धर्म, क्षैत्र की भावनाओं से ऊपर उठ कर भारत का सतत निर्माण होना चाहिये।

इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर पन्ना के अध्यक्ष अशोक पालीवाल, सचिव राजेश शर्मा, पुर्व अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह धायभाय, राकेश सेन व फातिमा शब्बीर तथा विद्याभवन स्कुल के प्रर्धानार्चाय पुष्पराज सिंह रानावत, कमल महेन्द्रु, विद्या भवन पब्लिक स्कुल प्रिसिपल निरजा जैन द्वारा समस्त प्रतियोगीयो को प्रशस्ति-पत्र दिए गये। 

विद्या भवन स्कुल के प्रिसिपल पुष्पराज सिंह राणावत व निर्णायक द्वारा विजेताओ की घोषणा करते हुए उन्है मोमेन्टो व प्रमाण पत्र दिए गये। इन्टर स्कुल भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशबू आचार्य (सेन्ट एन्थोनी) द्वितीय स्थान मिताली माथुर, दिशा चौहान (सेन्ट एन्थोनी) व तृतीय स्थान इस्मत आरा (विद्या भवन सीनियर सेकंडरी स्कूल) ने प्राप्त किया।   

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal