दो वर्षाें में प्रदेश खुले में शौच से मुक्त होगा- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि हमारा लक्ष्य है कि हम आने वाले दो वर्षाें में प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त बनायेंगे, लेकिन इसके लिए सबके सहयोग की आवश्यकता है। इससे महिलाओं को हो रही असुविधा से छुटकारा मिलेगा।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि हमारा लक्ष्य है कि हम आने वाले दो वर्षाें में प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त बनायेंगे, लेकिन इसके लिए सबके सहयोग की आवश्यकता है। इससे महिलाओं को हो रही असुविधा से छुटकारा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और पाली जिलों में अच्छा काम हो रहा है। अब इस काम को उनकी सरकार पूरे प्रदेश में बढ़ायेगी।
कपासन में अजवाइन मंडी खुलेगी
मुख्यमंत्री ने कपासन में अजवाइन के लिए विशिष्ट कृषि उपज मंडी, भीमगढ़ के सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में कृषि संकाय खोलने व चित्तौड़ जिले में 10 पशुधन विकास केन्द्र खोलने की घोषणा की।
अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होंगे
राजे ने अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में न्यायालय का रवैया भी सख्त है। जंगल और चरागाह भूमि में अतिक्रमण हटेगा तो गांव के पशुधन के लिए चरने की जगह बची रहेगी और पर्यावरण भी संरक्षित रहेगा।
मुझसे आठ माह में ही सवाल, उनसे 60 साल में भी नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने प्रदेश में 60 साल कुशासन दिया और जनता की परवाह नहीं की, उन लोगों से ये नहीं पूछा जा रहा कि इतने लम्बे समय के शासन में उन्होंने क्या किया, जबकि मुझसे आठ माह में ही सवाल किये जा रहे हैं कि हमने क्या किया। उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश की जनता ने उन्हें पांच साल के लिए चुना है, इसलिये उसे धैर्य भी रखना होगा, हम पांच साल में जनता से किये वादे निभायेंगे।
विकास, विकास और विकास
राजे ने कहा कि प्रदेश और परिवार की प्रगति के लिए केवल विकास, विकास और विकास पर ध्यान केंद्रित करना होगा, तब ही राजस्थान आगे बढ़ सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के लायक बनाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। विश्वविद्यालयों में सेल्फ एम्प्लोयमेंट सेल खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ सरकारी नौकरी से ही काम नहीं चलेगा, इसलिये हम युवाओं को निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवायेंगे।
सबके चेहरों पर खुशी का इजहार है सरकार आपके द्वार
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान कर उनके चेहरे पर खुशी लाने के लिए ही हमने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि कुछ काम हो रहे हैं और कुछ हो चुके हैं। मैं सभी को यह विश्वास दिलाती हूं कि सभी के काम पूरे किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने अपहरण के मामले में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री से जनसुनवाई के दौरान उदयपुर शहर से अपहरण की गई एक 15 वर्षीय बालिका के परिजन मिले और अपनी पीड़ा बताई। मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संभागीय आयुक्त और आईजी पुलिस उदयपुर को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामले बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।
बंजारों की बस्ती में खाट पर बैठ कर खाई चटनी-रोटी
राजे ने चित्तौड़गढ़ जिले की कूथना पंचायत के बंजारों का खेड़ा गांव में नाथू बंजारा की मनुहार पर उसके झोपड़े में चटनी व प्याज के साथ मक्का की रोटी खाई। श्रीमती राजे ने खाट पर बैठकर, नाथू बंजारा की पत्नी और बस्ती की अन्य महिलाओं से उनकी दिनचर्या, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, कामकाज और बस्ती की समस्याओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने बंजारा महिलाओं को समझाया कि स्कूल पास में ही हैं, बच्चों को स्कूल भेजे। बच्चे पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे इससे घर-परिवार की तरक्की होगी।
सांवलिया सेठ व जगदीश विष्णु भगवान मन्दिर में दर्शन
श्रीमती ने चित्तौड़गढ़ जिले में प्रसिद्ध सांवलिया सेठ और पंचायत समिति कपासन के रोलिया गांव में जगदीश विष्णु भगवान मन्दिर में भी दर्शन किए।
जूना कीरखेड़ा में विद्यालय का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने पंचायत समिति कपासन के जूना कीरखेड़ा गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। श्रीमती राजे को स्कूल की प्रधानाध्यापिका एवं वहां उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के लिए दो कमरों के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई थी, जिन्हें स्कूल परिसर की बजाय दूसरी जगह बना दिया गया। मुख्यमंत्री ने इस पर गहरी नाराजगी जताई और जिला कलक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।
भादसोडा में पशु चिकित्सालय का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ से राशमी जाते समय भादसोडा गांव में पशु चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अस्पताल में कृत्रिम गर्भाधान के केसेज बहुत कम हुए हैं तथा इनमें से पॉजिटिव रिजल्ट का प्रतिशत भी कम रहा है। श्रीमती राजे ने इस चिकित्सालय में तीन चिकित्सक कार्यरत होने के बावजूद उनके बेहतर सेवाएं नहीं दे पाने पर नाराजगी जताई और व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए।
प्राथमिक विद्यालय मीरागंज का निरीक्षण
राजे ने भादसोडा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीरागंज का निरीक्षण किया, जहां 16 बच्चों को एक अध्यापक पढ़ा रहा था। चौथी कक्षा तक के यह बच्चे पढ़ना-लिखना नहीं जानते, इस पर मुख्यमंत्री ने सख्त नाराजगी जताई और जिला कलक्टर को यहां कार्यरत अध्यापक और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अध्यापक को निलम्बित कर दिया गया।
राजे ने भादसोडा गांव में जर्जर हो चुकी पानी की टंकी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसकी मरम्मत व तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए।
धान मण्डी में पूरे साल हो काम
मुख्यमंत्री ने भादसोडा में ही धान मण्डी का निरीक्षण करते हुए मण्डी प्रबन्धन एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को यहां पूरे वर्ष व्यापारिक गतिविधियां संचालित करने की योजना बनाने के निर्देश दिए। इससे पहले चित्तौड़गढ़ से राशमी के लिए रवाना होते समय मुख्यमंत्री को चित्तौड़गढ़ स्थित हिन्दुस्तान जिंक के गेस्ट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal