छात्राओं ने केटवाॅक कर मंच पर बिखेरी अपनी प्रतिभा


छात्राओं ने केटवाॅक कर मंच पर बिखेरी अपनी प्रतिभा

तीन दिवसीय ‘‘पिछोला-2020’’  का दूसरा  दिन
 
छात्राओं ने केटवाॅक कर मंच पर बिखेरी अपनी प्रतिभा
राजस्थानी संस्कृति की झलक पंजाबी तडके साथ लगा फ्यूजन का रंग, सुर एवं लय के अहसास से सजी मानव मन की जीवन्त प्रस्तुति

उदयपुर 5 फरवरी 2020 । भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के संघटक भूपाल नोबल्स पी.जी. महाविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ’’पीछोला-2020’’ के दूसरे दिन के समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्रुप कमाण्डर कर्नल विनोद के. बांगरवा एवं डाॅ. रेणु राठौड़, अधिष्ठाता विज्ञान संकाय, डाॅ. रितु तोमर, सह अधिष्ठाता एवं कार्यक्रम संयोजक आदि ने सरस्वती के समक्ष गणेश वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ सभी को एक नये संसार की यात्रा पर ले चला। दर्शक दीर्घा में छात्र एवं छात्राओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर सम्पूर्ण कार्यक्रम का आनन्द उठाया। चैकपुराओ, माटी रंगाओ, बांसरी मुरलिया पे घणों इतरावे, गजबण पाणी ने चाली आदि लोक गीतों के माध्यम से लोक संस्कृति मानों मंच पर जीवित हो उठी। वो कागज की कश्ती, वो बारिश का पानी, ये दौलत भी ले लो, होश वालों को खबर क्या, आदि गजलों ने सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया। वो जो आँखों से एक पलना ओझल हुए, ये जो हलका-हलका सरूर है आदि कव्वाली के प्रमुख आकर्षण रहे।

कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ आकर्षण का केन्द्र फेशन शाॅ प्रतियोगिता रही जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा एवं हुनर से सभी को आकर्षित किया। आज के प्रमुख कार्यक्रम में युगल लोक गीत, सोलो सोंग, गजल, कव्वाली, सोलो डान्स फिल्मी, युगल लोक नृत्य,  मिस नोबल्स आदि प्रमुख रहे। साथ ही प्री-पिछोला के अन्तर्गत फाइन आर्ट में विजेता प्रतिभागियों एवं पिछोला की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को माननीय अतिथि एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने पुरुस्कृत किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal