तीसरा सामूहिक निकाह 25 मई को


तीसरा सामूहिक निकाह 25 मई को

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आगामी 25 मई को तीसरा सामूहिक निकाह का आयोजन किया जाएगा। उक्त निकाह में सभी दुल्हनों को एक सुदृढ़ नारी बनाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्हें सिलाई, कुकींग, बेसिक कम्प्यूटर की तीन माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

 

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आगामी 25 मई को तीसरा सामूहिक निकाह का आयोजन किया जाएगा। उक्त निकाह में सभी दुल्हनों को एक सुदृढ़ नारी बनाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्हें सिलाई, कुकींग, बेसिक कम्प्यूटर की तीन माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

सोसायटी के सदर डॅा. खलील अगवानी ने पिछले दो सामूहिक निकाह की अपार सफलता के पीछे सभी धर्म के लोगों का परोक्ष एंव अपरोक्ष रूप से सहयोग रहने एवं ग्रामीण एवं पंचायती रजा विकास मंत्री गुलाबचन्द कटारिया की मौजूदगी के प्रति आभा ज्ञापित करते हुए बताया कि समाज की निर्धन बालिकाओं के निकाह में हर संभव मदद करने हेतु अनेक लोग बढ़चढ़ कर आगे आ रहे है। उन्हेोनं उन सभी लांगों के प्रति आभार ज्ञापित किया कि उनक ेसहयेाग से गरीब परिवार की कन्याओं के घर बस पाए है।

सोसायटी के संरक्षक गुलाम अब्बास हामी ने द्वितीय सामूहिक निकाह में समाज के सहयोग से चार गरीब बालिकाओं की शादी करवायी गई। इसमें अन्जुमन फलाहुल मन्सूर सोसायटी, अन्जुमन तालिमुन इस्लाम उदयपुर एवं मन्सूरी समाज का भी सहयोग रहा।

महिला समन्वयक फराह शेख ने बताया कि तीसरे सामूहिक निकाह में भाग लेने वाली बालिकाओं को रोजगार सम्बन्धी प्रशिक्षण लेने के बाद नि:शुल्क सिलार्ई मशीन दी जाएगी। इस कार्यक्रम में अल्हाज रफीक का भी विशेष सहयोग रहा।mas

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags