तीन दिवसीय एन.एस.एस. शिविर शुरू
जनार्दन राय नागर राजस्थान विधापीठ विश्वविधालय के श्रमजीवी महाविधालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की शुरूआत बुधवार को हुर्इ। मुख्य अतिथि मदन मोहन मालवीय महाविधालय के प्रो. श्री राम शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा छात्र-छात्राओं में समाज सेवा के साथ ही व्यकितत्व व चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते है। समाज व राष्ट्र के लिए जो कुछ भी युवाओं के द्वारा बेहतर किया जा सके व सीख राष्ट्रीय सेवा योजना है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना में अनुशासन, सेवा व समर्पण भाव पैदा कर योग्य नागरिक तैयार करता है। साथ ही समाज व देश के प्रति मूल्यपरक जिम्मेदारियों का निर्वहन योग्य बनाता है। एन.एस.एस. प्रभारी डा. हेमेन्द्र चौधरी ने बताया कि शिविर की अध्यक्षता वाणिज्य अधिष्ठाता डा. सी.पी. अग्रवाल ने छात्रों को बताया राष्ट्रीय सेवा योजना देश व समाज को मजबूती प्रदान करने वाला एक महत्वपूर्ण संस्था है।
शिविर में विशिष्ट अतिथि छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. एस.के. मिश्रा तथा डा. एल.आर. पटेल थे। शिविर में सहायक कुल सचिव रियाज हुसैन, डा. मलय पानेरी, डा. मुक्ता शर्मा, डा. दिलीप सिंह चौहान, डा. पंकज रावल, डा. युवराज सिंह राठौड, डा. ममता पानेरी, डा. निलिमा आर्या, डा. वर्षा पारगी, डा. कुसुमलता टेलर, डा. सत्यनारायण सालवी, डा. दिपाली राठौड, डा. अर्चना कच्छारा उपस्थित थे।
श्रम दान एवं पौधा रोपण आज – एन.एस.एस. प्रभारी डा. हेमेन्द्र चौधरी ने बताया कि गुरूवार को शिविर के दौरान पौधा रोपण तथा महाविधालय में श्रमदान किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal