उदयपुर 14 मार्च 2020। योग सेवा समिति व डॉ. सुंदर लाल दक चेरिटबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अम्बामाता स्कीम स्थित योग सेवा समिति परिसर में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क योग साधना शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमें 100 से अधिक शिविरार्थियों ने भाग लिया।
ट्रस्ट की चेयरमेन प्रेम दक ने बताया कि शहर में पहली बार सर्वप्रथम योग की अलख जगाने वाले डॉ. सुंदरलाल दक की तृतीय पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय योग साधना शिविर का आयोजन किया गया शिविर मे तीनो दिन अधिक संख्या मे समाज के गणमान्य जनो ने उत्साह के साथ बढ-चढ कर भाग लिया।
उन्होंने बताया कि उेक्त शिविर में योग विशेषज्ञों द्वारा आसन, प्राणायाम, ध्यान, सूर्य नमस्कार, सूक्ष्म व्यायाम, मोटापा, कमर दर्द, घुटनों का दर्द सम्बंधित योगाभ्यास करवाया गया तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गयी ।
शिविर में योग विशेषज्ञों प्रीतम सिंह चूंडावत, देवाराम राजपुरोहित, योगी अशोक जैन, गोपाल डांगी, अनिता पालीवाल, अशोक कनेरिया, सुरेश पालीवाल, जिग्नेश शर्मा, विजय बहादुर, गिरिराज पालीवाल, शंभू लाल मेनारिया, सरोज सरुपिया आदि का माला पहना कर उपरना ओढाकर स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया ।
उन्होंने बताया कि उदयपुर में लगभग 40 वर्ष से यहाँ नियमित योग की कक्षा चल रही है, यह बीजारोपण डाॅ. सुन्दरलाल दक का है जिसे आज श्रीमती प्रेम दक (संस्थापक-संचालक), संजय दक एवं सुरेश पालीवाल की टीम आगे बढ़ा रही है। कार्यक्रम का समापन व आभार रविकान्त जोशी द्वारा किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal