तीन दिवसीय “पैडल टू जंगल“ का रोमांच 30 नवम्बर से

तीन दिवसीय “पैडल टू जंगल“ का रोमांच 30 नवम्बर से

वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि इस रोमांचक यात्रा की शुरआत बाघदड़ा नेचर पार्क से शुरू होगा। बाघदड़ा से यह यात्रा जगत होते हुए वहां के ऐतिहासिक जगत मंदिर के दर्शन करते जंगल

 

तीन दिवसीय “पैडल टू जंगल“ का रोमांच 30 नवम्बर से

वन विभाग द्वारा आयोजित इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए साइकिल पर उदयपुर और आस पास के जंगलो में प्रकृति का तीन दिवसीय रोमांच ‘पेडल टू जंगल‘ का आगाज 30 नवंबर 2018 की सुबह 9:00 बजे से बाघदड़ा नेचर पार्क से शुरू होगा।

मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस तीन दिन- दो रात्रि के साहसिक अभियान के तहत दिल्ली, जयपुर, गुड़गांव, बेंगलुरु, मैंगलोर, पुणे, इंदौर व उदयपुर के चयनित 100 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। श्री भटनागर ने बताया कि राजस्थान के अरावली क्षेत्र में ऐसा आयोजन दूसरी बार हो रहा है। जिनमें साइकिल यात्री 200 किलोमीटर प्रकृति पथ की यात्रा करेंगे। यह यात्रा विशेष तरह की हाइटेक साइकिलों से तय होगी। ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने व प्रकृति संरक्षण, आजीविका एवं आत्मनिर्भरता के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित करना आदि यात्रा के प्रमुख उद्देश्य हैं।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया कि इस रोमांचक यात्रा की शुरआत बाघदड़ा नेचर पार्क से शुरू होगा। बाघदड़ा से यह यात्रा जगत होते हुए वहां के ऐतिहासिक जगत मंदिर के दर्शन करते जंगल के रास्ते जयसमंद झील पहुंचेगी जहाँ रूठी रानी का महल, जयसमंद झील की पाल पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा के लोक कलाकारों द्वारा मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। वहीँ दूसरे दिन यह यात्रा जयसमंद से खैराड़, करावली होते हुए धरियावद के आरामपुरा और सीतामाता अभ्यारण्य होते हुए जाखम बांध पर दूसरी रात को ठहराव होगा। वहीँ तीसरे दिन यह यात्रा बड़ी सादड़ी पर दोपहर में समाप्त होगी।

वन विभाग द्वारा आयोजित इस यात्रा का प्रति व्यक्ति खर्च 9000/- रूपये रखा गया है। इसमें खाना पीना, रहना, चिकित्सा सुविधा समेत समस्त खर्च सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त खुद की साईकिल होने पर 1000/- रूपये की छूट रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal