लखारा चौक के व्यापारियों ने शहर के समक्ष प्रस्तुत किया आदर्श उदाहरण छोड़ा ग्राहकों के वाहनों के लिये स्थान


लखारा चौक के व्यापारियों ने शहर के समक्ष प्रस्तुत किया आदर्श उदाहरण छोड़ा ग्राहकों के वाहनों के लिये स्थान

श्री लखारा चौक व्यापार संघ की पहल पर लखारा चौक व्यापारियों ने स्वप्रेरित हो कर लखारा चौक में खड़े रहने वाले स्वयं के वाहनों को व्यवस्थित करते नाड़ाखाड़ा दुपहिया वाहन स्थल पर खड़े करने प्रारम्भ कर दिये। व्यापारियों ने शहरवासियों के लिये एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। इससे अब लखारा चौक में आने वाले ग्राहक अपने दुपहिया वाहन चौक में पार्क कर सकेंगे।

 

लखारा चौक के व्यापारियों ने शहर के समक्ष प्रस्तुत किया आदर्श उदाहरण छोड़ा ग्राहकों के वाहनों के लिये स्थान

श्री लखारा चौक व्यापार संघ की पहल पर लखारा चौक व्यापारियों ने स्वप्रेरित हो कर लखारा चौक में खड़े रहने वाले स्वयं के वाहनों को व्यवस्थित करते नाड़ाखाड़ा दुपहिया वाहन स्थल पर खड़े करने प्रारम्भ कर दिये। व्यापारियों ने शहरवासियों के लिये एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है। इससे अब लखारा चौक में आने वाले ग्राहक अपने दुपहिया वाहन चौक में पार्क कर सकेंगे।

संघ अध्यक्ष चेतन सोनी ने बताया कि पिछले दिनों भाजपा नेता जिनेन्द्र शास्त्री, स्थानीय पार्षद सरोज अग्रवाल एवं अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों के एक दल ने निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर नाड़ाखाड़ा पार्किंग में दुपहिया वाहनों के लिये स्थान देने का निवेदन किया था। जिस पर आयुक्त ने व्यापारियों की मांग को देखते हुए पार्किंग ठेकेदार को दिशा-निर्देश दिये।

सचिव राजेश खत्री ने बताया कि पार्किंग ठेकेदार से मिले स्थान पर संघ ने क्षेत्र के सभी व्यापारियों से अपने दुपहिया वाहन निर्धारित स्थल पर खड़ा करने का अनुरोध किया जिस पर सभी व्यापारियों ने अपने वाहन निर्धारित स्थल पर पार्क करने प्रारम्भ कर दिये। संरक्षक श्याम मानूजा ने बताया कि संघ ने आयुक्त से मांग की कि निर्धारित दुपहिया वाहन स्थल पर लोहे के खंभे लगा दिये जाय ताकि चौपहिया वाहन वहाँ पार्क नहीं हो सके। संरक्षक ब्रजमोहन अग्रवाल ने बताया कि संघ ने क्षेत्र को हाईटेक बनाने का निर्णय लिया है। जिससे पार्किंग स्थल सहित पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने का निर्णय लिया है। पार्किंग क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगने से स्थल पर खड़े वाहनों की पुख्ता सुरक्षा हो पायेगी।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

मनोज सोनी ने बताया कि जिनेन्द्र शास्त्री की पहल पर आयुक्त ने पार्किंग स्थल पर एक पनघट लगाने का भी निर्णय लिया है। पनघट लग जाने से क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। पनघट लग जाने पर संघ की ओर से उसे उच्च गुणवत्ता युक्त बनाया जायेगा। दानदाताओं के सहयोग उस पनघट पर झण्डे पानी की मशीन एवं आरओ प्लान्ट भी लगाया जायेगा।

लखारा चौक के व्यापारियों ने शहर के समक्ष प्रस्तुत किया आदर्श उदाहरण छोड़ा ग्राहकों के वाहनों के लिये स्थान

भरत जैन ने बताया कि व्यापारियों ने निगम के निर्माण समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी को ज्ञापन देकर मांग की कि लखारा चौक-नाड़ाखाड़ा लिंक रोड़ पर एक किनारे कच्चा स्थल छोड़ दिये जाने से उड़ती मिट्टी से क्षेत्रवासी परेशान है। यहाँ पर सड़क पर भराव डाल कर सड़क को छोटी करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में महिला-पुरूष के शौचालय की सख्त आवश्यकता महसूस की जा रही है। मांग की गई कि नाड़ाखाड़ा स्थित सार्वजनिक शौचालय का दरवाजा लिंक रोड़ की ओर से भी खोल देने से बाहर से आने वाले ग्रामीण महिला-पुरूषों को काफी सुविधा हो जायेगी और वे इसका उपयोग कर पायेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के कमल सोनी, राजेश शर्मा, मनोहर भोरावत सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal