आईसीएआई की सेन्ट्रल इण्डिया रिजनल कोन्सिल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली वार्षिक काॅन्फ्रेन्स इस बार उदयपुर में 41 वीं रिजनल काॅन्फे्रेन्स यूसीसीआई के पी.पी.सिंघल सभागार में फिजिकल एवं वर्चुअल रूप में 20 व 21 फरवरी को आयोजित की जा रही है। सीआईआरसी चेयरमैन सीए देवेन्द्र सोमानी ने बताया कि पहली बार उदयपुर में आयोजित होने जा रही इस काॅन्फ्रेन्स में सीआईआरसी के तहत आने वाले 7 राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश,झारखण्ड, बिहार, छत्तीसगढ़़ उत्तराखण्ड के चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट भाग लेंगे। काॅन्फ्रेन्स के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिह शेखावत,विशिष्ठ अतिथि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया तथा पीआई इन्डस्ट्रीज के चेयरमैन सलिल सिंघल होंगे। समारोह का उद्घाटन प्रातः साढ़े ग्यारह बजे होगा।
सीए सोमानी ने बताया कि दोनों दिन कुल 6 तकनीकी सत्र होंगे जिसमें प्रथम दिन तीन सत्र होंगे। प्रथम दिन नई दिल्ली के सीए डाॅ. गिरीश आहुजा प्रपोज्ड न्यू टेक्स रि असेसमेन्ट,सर्चएण्ड सर्वे अन्डर द इनकम टेक्स एक्ट विषय पर,जयपुर के सीए एडवोकेट जतिन हरजाई आईटीसी एण्ड फेक इनवोईसिंग इश्यू इन जीएसटी, तथा प्रथम दिन के तीसरे व अंतिम तकनीकी सत्र में नई दिल्ली के सीए एडवोकेट अश्विनी तनेजा डायमेन्श्एान ऑफ न्यू बेनामी,एन्टी मनी लाॅन्डिंग एण्ड ब्लैक मनी लाॅ इन इण्डिया एण्ड देयर इन्टर प्ले,विद इनकम टेक्स लाॅ विषय पर विचार रखेंगे।
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन के प्रथम तकनीकी सत्र में मुबंई से आईसीएआई के पूर्वाध्यक्ष पीएनबी हाउसिंग व आईआईएफएल के निदेशक सीए निलेश एस. विक्रम से प्रेक्टिस मेनेजमेन्ट इन करंट सिनेरियों,मुबंई के ही सीए विजय मंत्री यूनियन बजट केपिटल मार्केट एण्ड इकोनोमी तथा तीसरे व अंतिम तकनीकी सत्र में नई दिल्ली के आईसीएआई के सीसीएम सीए प्रमोद जैन प्रेक्टिस आसपेक्ट्स ऑफ यूनियन बजट 2020-21 विषय पर अपने विचार रखेंगे। सीए सोमानी ने बताया कि दूसरे दिन समाचार समारोह सांय 5 बजे आयोजित किया जायेगा।
जिसके मुख्य अतिथि नई दिल्ली के आईसीएआई के सीसीएम सीए प्रमोद जैन होंगे। काॅन्फ्रेन्स निदेशक लायन अनिल शाह ने बताया कि काॅन्फ्रेन्स के दौरान कोरोना गाइड लाईन का पूर्ण पालन किया जायेगा। शाह ने बताया कि सेनिमार के आयोजन के लिये विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। जिसमें पंजीकरण कमेटी के आनंद गर्ग,तकनीकी के सतीश न्याति, लॉजिस्टिक एंड स्टे कमेटी के विमल सुराणा, भोजन और खानपान के पंकज नेवतिया, मास्टर ऑफ सेरेमेनी अरुणा गेल्डा (अध्यक्ष), हाउस कमेटी के नरेश माहेश्वरी, तम्बू और सजावट के नवदीप अमिता, स्वागत कमेटी के निर्मल धाकड़, डिजिटल के प्रीतेश जैन, फंड रेजिंग के एस सी अजमेरा, प्रचार प्रसार कमेटी के दीपक ऐरन, स्मारिका के मुकेश खुबचंदानी, किट के दिलीप कोठारी व मोमेंटो कमेटी के राकेश पोरवाल को चेयरमैन बनाया गया है।
UdaipurTimes की ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे GOOGLE NEWS | WHATSAPP | SIGNAL | TELEGRAM चैनल्स को सब्सक्राइब करें और Facebook, Twitter और Instagram पर भी फॉलो करें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal