दो दिवसीय नाट्य समारोह का समापन ‘‘दुख की यात्रा’’ के प्रभावी मंचन से हुआ
भारतीय लोक कला मण्डल के रंगमंच पर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर एवं भारतीय लोक कला मंडल, ट्रेजर आर्ट एसोसिएशन, मणिपुर द्वारा दी परफोरमर्स के सहयोग से दो दिवसीय नाट्य समारोह का समापन नाटक ‘‘दुख की यात्रा’’ के प्रभावी मंचन से हुआ।भारतीय लोक कला मण्डल के रंगमंच पर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर एवं भारतीय लोक कला मंडल, ट्रेजर आर्ट एसोसिएशन, मणिपुर द्वारा दी परफोरमर्स के सहयोग से दो दिवसीय नाट्य समारोह का समापन नाटक ‘‘दुख की यात्रा’’ के प्रभावी मंचन से हुआ।
भारतीय लोक कला मण्डल के रंगमंच पर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर एवं भारतीय लोक कला मंडल, ट्रेजर आर्ट एसोसिएशन, मणिपुर द्वारा दी परफोरमर्स के सहयोग से दो दिवसीय नाट्य समारोह का समापन नाटक ‘‘दुख की यात्रा’’ के प्रभावी मंचन से हुआ।भारतीय लोक कला मण्डल के रंगमंच पर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर एवं भारतीय लोक कला मंडल, ट्रेजर आर्ट एसोसिएशन, मणिपुर द्वारा दी परफोरमर्स के सहयोग से दो दिवसीय नाट्य समारोह का समापन नाटक ‘‘दुख की यात्रा’’ के प्रभावी मंचन से हुआ।
संस्था के सहायक निदेशक, गोवर्धन सामर व मानद सचिव, रियाज तहसीन ने बताया कि नाट्य योजना के तहत भारतीय लोक कला मंडल व ट्रेजर आर्ट एसोसिएशन, मणिपुर द्वारा दी परफोरमर्स के सहयोग से ट्रेजर आर्ट एसोसिएशन, मणिपुर एवं जाॅय मैसनम द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘दुख की यात्रा’’ की प्रभावशाली प्रस्तुति पेश की गई। उन्होने बताया की नाटक ‘‘दुख की यात्रा’’ में यह दिखाया कि किस तरह ‘‘भारतीय किसान कर्ज में ही जन्म लेता है और उसी स्थिति में मर जाता है’’ ‘‘दुख की यात्रा’’ एक संकल्पनात्मक नाटक था जो किसानो कि खुदकुशी पर आधारित था। किस तरह किसान अपने जीवन में संघर्ष करते हुए अंत में मौत को गले लगाता है। यही इस नाटक की कहानी थी।
इस नाटक के निर्देशक जाॅय मैसनम एवं मुख्य पात्रो में सजीदा, सुदीप्ता, राहुल, शाहनवाज, शशिकान्त, सैफ सिद्दीकी, मदुसुदन, माधवी, टोंपोक, ओकेन्सर, रिंकू एवं मुकेश कि भूमिका बहुत ही सराहनीय थी तथा मंच सज्जा व प्रकाश संचालन विपिन, राकेश, रंजन, मोहन, देबारती एवं अवतार का प्रशंसनीय था।
कार्यक्रम के अन्त में मानद सचिव, रियाज तहसीन ने सभी कलाकारो का माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal