दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक ने चुनाव में दाऊदी बोहरा जमात के प्रत्याशियों की प्रचंड जीत
सहकारी क्षेत्र के तीनों बैंकों के चुनाव सोमवार को गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुए। दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक में दाऊदी बोहरा जमात (बोहरा यूथ) समर्थक के सभी 9 प्रत्याशियों ने भाजपा के चार और निर्दलीय प्रत्याशियों को भारी बहुमत से परास्त किया। वही उदयपुर महिला अरबन कॉपरेटिव बैंक में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने भाजपा के सभी प्रत्याशियों को शिकस्त दी। महिला समृद्धि अरबन कॉपरेटिव बैंक में भैरोसिंह शेखावत मंच को पछाड़ते हुए कटारिया गुट ने बाजी मारी। इस बैंक के चुनाव में भाजपा के ही विरोधी गुट के सामने होने से कटारिया गुट के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ताकत झोंकते हुए अपने सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाया।
सहकारी क्षेत्र के तीनों बैंकों के चुनाव सोमवार को गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुए। दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक में दाऊदी बोहरा जमात (बोहरा यूथ) समर्थक के सभी 9 प्रत्याशियों ने भाजपा के चार और निर्दलीय प्रत्याशियों को भारी बहुमत से परास्त किया। वही उदयपुर महिला अरबन कॉपरेटिव बैंक में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने भाजपा के सभी प्रत्याशियों को शिकस्त दी। महिला समृद्धि अरबन कॉपरेटिव बैंक में भैरोसिंह शेखावत मंच को पछाड़ते हुए कटारिया गुट ने बाजी मारी। इस बैंक के चुनाव में भाजपा के ही विरोधी गुट के सामने होने से कटारिया गुट के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ताकत झोंकते हुए अपने सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाया।
मतदान केन्द्र : दाऊदी बोहरा जमातखाना, बोहरवाड़ी
ये जीते : अख्तर हुसैन बोहरा (1902), अब्बास अली (1896) , तौसिफ हुसैन (1849, नजमुद्दीन ए. मोहम्मद (1887), फिदा हुसैन शफी (1855), मेहजबीन बरोड़ा वाला (1842), रजिया सनवारी (1876), शब्बीर हुसैन RV (1848), शंकरलाल पंचोरिया (एससी- 1577) – सभी दाऊदी बोहरा जमात (बोहरा यूथ समर्थित), तीन बोहरा यूथ समर्थक फतेहनगर कोटे से फातिमा बारूद वाला, सलूम्बर कोटे से सत्यनारायण आगाल और एसटी कोटे से शिवलाल मीणा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है।
ये हारे : अबू तुराब ओड़ा (निर्दलीय-297) एवं भाजपा के चारो प्रत्याशी ओमप्रकाश खेड़वा (193), नानालाल वया (256), सत्यनारायण मोची (159), हातिम अली लोहा वाला (280) को करारी हार का सामना करना पड़ा। मतगणना के पश्चात बोहरवाड़ी में विजयी प्रत्याशियों के साथ यूथ समर्थको ने विजय जुलूस निकाला।
बैंक-02
महिला अरबन कॉपरेटिव बैंक हिरणमगरीमतदान हुआ : महावीर विद्या मंदिर, हिरणमगरी ये जीते : नीलम (एससी), राधादेवी घाटिया (एसटी), प्रेरणा कोकटा, पुष्पा सिंह, मेघा शर्मा, विनिता समदानी, श्वेता सरूपरिया, श्वेता सिंघवी, शकुंतला भादविया, शीला माथुर, सोनल अजमेरा, सोनाली मारू (सामान्य) सभी कांग्रेस समर्थित।
बैंक 03
महिला समृद्धि अरबन कॉपरेटिव बैंक सेक्टर- 13
मतदान केन्द्र : श्रमजीवी महाविद्यालय टाउन हॉल
ये जीते : चन्द्रकला बोल्या, नीता मूंदड़ा, भगवती मेहता, मीनाक्षी श्रीमाली, रश्मि पगारिया, विमला मूंदड़ा, विद्या किरण अग्रवाल, सपना चित्तौड़ा, संजना मीणा, सारिका भगोरा, सुनीता (पिंकी) मांडावत
ये हारे : भैरोसिंह शेखावत मंच के समर्थित सभी प्रत्याशी हारे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal