पूर्व उपराष्ट्रपति स्व.शेखावत एवं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण


पूर्व उपराष्ट्रपति स्व.शेखावत एवं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह मंगलवार को प्रात: 11.50 बजे राजकीय वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे तथा शहर में नगर निगम द्वारा स्थापित की गई पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत तथा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमाओं का अनावरण कर जयपुर प्रस्थान करेंगे।

 

पूर्व उपराष्ट्रपति स्व.शेखावत एवं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह मंगलवार को प्रात: 11.50 बजे राजकीय वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे तथा शहर में नगर निगम द्वारा स्थापित की गई पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत तथा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमाओं का अनावरण कर जयपुर प्रस्थान करेंगे।

जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल 12.40 बजे रानी रोड फतहसागर पहुंचेंगे तथा 12.45 बजे श्री भैरोंसिंह शेखावत की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वे 1.40 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे व दोपहर का भोजन लेंगे।

राज्यपाल सर्किट हाउस से 3.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान (दूध तलाई) जायेंगे तथा 3.15 बजे उद्यान में बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वे सायं 4.10 बजे सरकारी वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। राज्यपाल के रूप में सिंह की यह पहली उदयपुर यात्रा है।

राज्यपाल यात्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

राज्यपाल कल्याण सिंह की मंगलवार को प्रस्तावित उदयपुर यात्रा के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि डबोक एयरपोर्ट के लिए वल्लभनगर उपखण्ड मजिस्ट्रेट, सर्किट हाउस के लिए यूआईटी भूमि अवाप्ति अधिकारी, रानी रोड स्थित प्रतिमा अनावरण स्थल के लिए जिला परिषद के अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा दूध तलाई पार्क के लिए मोहनलाल सुखा$िडया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags