आगामी बजट सख्त होने की संभावना, सरकार का बेनामी कानून पर पूरा फोकस
द इन्स्टीट्यूट अॅाफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट आॅफ इण्डिया के उदयपुर चेप्टर द्वारा आज आज से हिरण मगरी से. 14 स्थित आईसीएआई भवन में राजकोषीय प्रणाली में मुख्य बदलाव के लिए उत्प्रेरक सुविधाकर्ता विषयक दो दिवसीय सेमिनार प्रारम्भ हुई। जिसमें एक हजार से अधिक सीए ने भाग लिया। सेमिनार समन्यक सीए श्याम एस.सिंघवी थे।
द इन्स्टीट्यूट अॅाफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट आॅफ इण्डिया के उदयपुर चेप्टर द्वारा आज आज से हिरण मगरी से. 14 स्थित आईसीएआई भवन में राजकोषीय प्रणाली में मुख्य बदलाव के लिए उत्प्रेरक सुविधाकर्ता विषयक दो दिवसीय सेमिनार प्रारम्भ हुई। जिसमें एक हजार से अधिक सीए ने भाग लिया। सेमिनार समन्यक सीए श्याम एस.सिंघवी थे।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि कुलपति कैलाश सोडाणी, उद्यव पोद्दार चेयरमेन भूमिका ग्रुप अरबन स्क्वायर माॅल थे। सोडाणी ने कहा कि सीए का देश में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे है। सरकार अनेक संस्थानों को फण्डिंग दे रही है लेकिन आईसीएआई एक ऐसी संस्था है जो बिना सरकारी सहयोग के सीए स्टूडेन्ट निकाल कर देश में की प्रगति में अपनी भागीदारी निभा रहे है जबकि सरकारी फण्डिंग से चल रही संस्थाओं से निकल रहे विद्यार्थी विदेशों में जाकर उन देशों की प्रगति में भूमिका निभा रहे है।
सीए गिरीश आहुजा ने कहा कि सरकार द्वारा लाया जाने वाला बेनामी लेनदेन का कानून काफी सख्त होगा जिस पर सरकार का पूरा फोकस है। उन्होेंने सीए एवं व्यापारी वर्ग को सावचेत किया कि आने वाले समय में वे इस सन्दर्भ में व्यवस्थित रूप से कार्य करें।
उदयपुर चेप्टर के चेयरमेन सीए अंशुल मोगरा ने बताया कि प्रथम दिन दो तकनीकी सत्र आयोजित किये गये। सत्र बेनामी लेनदेन अधिनियम के लेंस के तहत लेनदेन का दृश्य विषयक प्रथम तकनीकी सत्र में एडवोकेट हर्ष मेहता, सीए अनिल शाह, सीए सतीश जैन ने अपने विचार रखें।
आयकर कानून का वर्तमान ट्रेड एवं वर्ष 2018 के बजट पर आयोजित तकनीकी सत्र में जयपुर के सीए संजय झंवर ने आयकर कानून के नये प्रावधानों की जानकारी देते हुए आगामी 1 तारीख को आने वाले सम्भावित बजट के बारें में जानकारी दी। उन्होेंने कहा कि आगामी बजट कुछ सख्त हरने की संभावना है। सीए ओ.पी.चपलोत, सीए निर्मल सिंघवी, सीए राकेश लोढ़ा ने अपने विचार व्यक्त किये।
रविवार को होंगे ये तकनीकी सत्र- काॅन्फ्रेन्स चेयरमेन सीए मुकेशसिंह कुशवाहा ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाले तीसरे तकनीकी सत्र में कम्पनी अधिनियम में हुए क्रांतिकारी बदलावों पर सीए योगेश पोखरना, सीए पवन तलेसरा, सीए सुधीर मूथा अपने विचार रखेंगे। इस सत्र के अभिप्रेरक सीए अमरजीत चोपड़ा होंगे। चौथे एवं तकनीकी सत्र में अप्रत्यक्ष कर के तहत लेवी के लिए जीएसटी प्रवृत्ति सेटर पर सीए किशोर पाहुजा, सीए संगीता बोर्दिया, सीए ध्रुव शाह अपने विचार रखेंगे। इस सत्र के अभिप्रेरक सीए अविनाश पोद्दार होंगे। काॅन्फ्रेन्स को-चेयरमेन सीए राजेश शर्मा ने बताया कि समापन समारोह रविवार सांय साढ़े पांच बजे आयोजित होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal