उदयपुर 24 मई 2025। दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 52वी वार्षिक आमसभा कल शाम 23 मई 2025 को फतहपुरा स्थित फील्ड क्लब में सम्पन्न हुई जिसमे बैंक के वर्तमान निदेशक मंडल के साथ पूर्व अध्यक्षों एवं बड़ी संख्या में बैंक के अंशधारियों ने हिस्सा लिया।
बैंक की वार्षिक सभा में मुख्य अतिथि दी राजस्थान अरबन को-ऑपरेटिव बैंक्स फेडरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष मोहन पाराशर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम् एल शर्मा एवं राजस्थान सहकारी समिति के डिप्टी रजिस्ट्रार लोकेश जोशी उपस्थित रहे।
दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीना बानु मेहमूदा ने गत वर्ष 2024 की आम सभा की कार्यवाही रिपोर्ट पेश की जिसे आम सभा ने अनुमोदित किया।
बैंक के अध्यक्ष तौसीफ हुसैन ने इस अवसर पर बैंक के अंशधारियों को संबोधित करते हुए बताया की वर्ष 2024-2025 में बैंक की जमाएं 851.45 करोड़ रूपये था अग्रिम 371.45 करोड़ रूपये है। बैंक का पूंजी पर्याप्ता 27.49% रहा जो की बैंक की अच्छी वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने बताया की जहाँ बैंक का कर पूर्व लाभ 14.14 करोड़ रूपये हुआ है वहीँ सुरक्षित कोष 132.26 करोड़ हो गया है।
उल्लेखनीय है की दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड अपने ग्राहकों को डिजिटल सुविधाओं जैसे NEFT, RTGS, IMPS, ATM, Debit Card, PMJJBY, PMSBY, UPI, BBPS, Net Banking View facility, POS machines and QR code services और एटीएम धारको के लिए Sarvatra Card Safe Application जिसका उपयोग कार्ड को ब्लॉक करने के लिए एटीएम निकासी और e-commerce लेनदेन पर वित्तीय सीमा को संशोधित करने की सुविधा प्रदान कर रहा है।
बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीना बानु मेहमूदा ने बताया कि बैंक ने बेहतर ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रधान के लिए बोहरवाड़ी, अरवाना मॉल, खारोल कॉलोनी, मधुबन स्थित मुख्य कार्यालय और हिरन मगरी शाखा परिसर में एटीएम स्थापित किये है। बैंक IMPS, UPI, cheque book (for savings accounts) and SMS alerts जैसी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान करता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal