झीलो की नगरी में हल्की बरखा से मौसम खुशगवार हुआ


झीलो की नगरी में हल्की बरखा से मौसम खुशगवार हुआ

झीलों की नगरी में आज अचानक मौसम ने अपना मिजाज़ बदला और तेज चमकती हुई धुप बादलो की ओट में छुप गई। देखते ही देखते तेज़ हवाओ के साथ धुल भरी आंधी चलने लगी। फिर कुछ देर के लिए हल्की बरसात हुई। मौसम के अचानक करवट बदलने से गर्मी और उमस से परेशान हाल शहरवासियों को राहत मिली।

 
झीलो की नगरी में हल्की बरखा से मौसम खुशगवार हुआ

झीलों की नगरी में आज अचानक मौसम ने अपना मिजाज़ बदला और तेज चमकती हुई धुप बादलो की ओट में छुप गई। देखते ही देखते तेज़ हवाओ के साथ धुल भरी आंधी चलने लगी। फिर कुछ देर के लिए हल्की बरसात हुई। मौसम के अचानक करवट बदलने से गर्मी और उमस से परेशान हाल शहरवासियों को राहत मिली।

धुल भरी आंधी चलने से जहाँ वाहनचालकों को कुछ दिक्कत ज़रूर हुई लेकिन पांच से दस मिनट के लिए हवा के साथ बरखा ने लेकसिटी के मौसम को खुशगवार बना दिया। उल्लेखनीय है की पिछले दो तीन दिनों से तापमान बढ़ा हुआ था। साथ ही साथ उमस और पावर कट यानि बिजली की आँख मिचौली ने लोगो को परेशान कर रखा था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub