प्रान्त में 520 सदस्यों के साथ विश्व का सबसे बड़ा लियो क्लब खुला
लायन्स इन्टरनेशनल प्रान्त 323 ई-2 का प्रान्तीय पदस्थापना समारोह 'शंखनाद-2014' रविवार को लायन्स क्लब उदयपुर की ओर से प्रान्तपाल अनिल नाहर के नेतृत्व में गीतांजलि मेडीकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के सभागार में समारोह के मुख्य अतिथि लायन्स इन्टरनेशनल के वर्ष 2015-16 के अध्यक्ष जापान के लायन डॅा. जे.यामाडा तथा पदस्थापना अधिकारी लायन्स इन्टरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष लायन अशोक मेहता के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
लायन्स इन्टरनेशनल प्रान्त 323 ई-2 का प्रान्तीय पदस्थापना समारोह ‘शंखनाद-2014’ रविवार को लायन्स क्लब उदयपुर की ओर से प्रान्तपाल अनिल नाहर के नेतृत्व में गीतांजलि मेडीकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के सभागार में समारोह के मुख्य अतिथि लायन्स इन्टरनेशनल के वर्ष 2015-16 के अध्यक्ष जापान के लायन डॅा. जे.यामाडा तथा पदस्थापना अधिकारी लायन्स इन्टरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष लायन अशोक मेहता के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
डॅा. यामाडा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में प्राप्त व्यावसायिक अनुभवों का लाभ पीडि़तों एवं जरूरतमंदो को पहुंचायें। हमें आधुनिक तकनीक का उपयोग गांव-गांव तक पहुंचायें।
लायन्स क्लब के पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता ने समारोह में लायन्स डिस्ट्रिक्ट 127 क्लबों के 1050 अधिक पदाधिकारियों की उपस्थिति के बीच उप प्रान्तपाल प्रथम बी.वी.माहेश्वरी, उप प्रान्तपाल द्वितीय अनिल चतुर,13 संभागीय अध्यक्ष एवं 39 क्षेत्रीय अध्यक्षों,प्रान्तीय कार्यकारिणी सहित 550 पदाधिकारियों को शपथ दिलायी। कार्यक्रम में लायन्स द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो में आर्थिक अंशदान देकर 21 सदस्य एमजेएफ(मेल्विन जोन्स फैलो) बनें।
प्रान्तपाल लायन अनिल नाहर ने बताया कि इस वर्ष लायन्स क्लब प्रान्त 323 ई-2 में मुख्य रूप से 9 सूत्रीय कार्यक्रमों पर कार्य किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से देहदान एवं नेत्रदान पर जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से एक अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा मुख्य रूप से नशे की आदी होती जा रही युवा पीढ़ी को नशे से मुक्ति दिलानें के लिए गांव-गांव मे ंरैलियां निकाल कर एवं शिविर लगाकर युवाओं को इसके दुष्प्रभाव बताते हुए इससे मुक्ति दिलानें का प्रयास किया जाएगा।
आदिवासी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में उनके आदिवासी एंव ग्रामीण लोगों के उत्थान हेतु वनवासी कलयाण परिषद के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे। लायन्स क्लब शीघ्र ही नगर निगम के सहयोग से शहर में एक बहुत बड़ा मेडीकल केम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसकी मेयर रजनी डांगी ने स्वीकृति दे दी है। कचरा निस्तारण के लिए शहर में जगह-जगह बड़े-बड़े कचरा पात्र लगाने की योजना है।
इन नये क्लबों का हुआ गठन- इस अवसर पर प्रान्त के विभिन्न स्थानों लायन्स क्लब बांसवाड़ा माही, भीलवाड़ा स्टार, बिजयनगर क्लासिक,डूंगरपुर वागड़,जोधपुर रॉयल,उदयपुर डिवाईन, लियो क्लबों में डूंगरपुर वागड़, कोटा नॉर्थ, मकराना मार्बलसिटी, लॉयनेस क्लबों में डूंगरपुर वागड़, जोधपुर,कुमचामन सिटी में 13 नये क्लबों का गठन कर उन्हें शपथ दिलायी गयी। कर्यक्रम में 520 सदस्यों के साथ विश्व का सबसे बड़ा क्लब खोला।
कार्यक्रम में अतिथियों के हाथों डिस्ट्रिक्ट पिन, डायरेक्ट्री तथा वेबसाईट का विमोचन कराया। इस अवसर पर डॅा. यामाडा ने प्रान्तपाल अनिल नाहर को गेवल सौंप कर डिस्ट्रिक्ट का पदभार सौंपा। प्रारम्भ में कार्यक्रम प्रभारी एवं पूर्व प्रान्तपाल लायन डॅा.आलोक व्यास ने अतिथियों का स्वागत किया एंव अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पूर्व प्रान्तपाल वी.के.लाडिया,आर.एल.कुणावत, प्रान्तीय सचिव लायन अरविन्द रस्तोगी, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष लायन राकेश जोधावत, समारोह के उप प्रभारी लायन
डॅा. विनय जोशी,लायन ओमप्रकाश अग्रवाल,प्रान्तीय जनसम्पर्क अधिकारी लायन राजेश शर्मा, लायन परमजीतसिंह अरोड़ा, लायन एम.के.गर्ग आदि सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम में जैसलमेर से लेकर मध्यप्रदेश के श्यामगढ़ तक के लायन सदस्य उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
