रंगशाला में ''वैलेन्टाइन डे" का नाट्य मंचन


रंगशाला में ''वैलेन्टाइन डे" का नाट्य मंचन

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाटय संध्या ''रंगशाला" में रविवार को जयपुर के रंगकर्मियों द्वारा नाटक ''वैलेन्टाइन डे" मंचित किया गया जिसमें हंसी और हल्के फुल्के माहौल में नाटक सच्चे प्यार की सीख दे गया।

 

रंगशाला में ''वैलेन्टाइन डे" का नाट्य मंचन

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाटय संध्या ”रंगशाला” में रविवार को जयपुर के रंगकर्मियों द्वारा नाटक ”वैलेन्टाइन डे” मंचित किया गया जिसमें हंसी और हल्के फुल्के माहौल में नाटक सच्चे प्यार की सीख दे गया।

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में मंचित इस नाटक का निर्देशन जयपुर के नामचीन नाटककार तपन भटट द्वारा किया गया। नाटक की कहानी मुंबर्इ में संघर्ष कर रहे तीन युवा दोस्तों पर केन्द्रित है जो धनवान और करोड़पति लड़कियों को खुश करने के चक्कर में खुद को करोड़पति बताते हैं। इससे उनके मकान मालिक की जान पर बन आती है।

रंगशाला में ''वैलेन्टाइन डे" का नाट्य मंचन

परिस्थिति कुछ ऐसी बनती है कि जिन लड़कियों को वे करोड़पति मान रहे थे वो उनकी तरह साधारण हैं और उन्हे सच्चे प्यार का अहसास होता है। नाटक में कर्इ दृश्य ऐसे थे जिन्होंने दर्शकों को हंसाया व इनमें अंकल आंटी का किरदार निभाने वाले कलाकारों का भेस बदल कर आना दर्शकों के लिये काफी रोचक बना।

नाटक में हास्य का पुट भरपूर था वहीं कलाकारों ने आपसी तालमेल से प्रस्तुति को रोचक बनाया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags