geetanjali-udaipurtimes

चोरी की वारदात का खुलासा, दो महिलाओ समेत 4 गिरफ्तार

ऋषभदेव थाना पुलिस की कार्रवाई 
 | 

उदयपुर 21 दिसंबर 2025। पुलिस थाना ऋषभदेव की टीम ने चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार की गई।

पुलिस के अनुसार 16 दिसंबर 2025 को अशोक भागवत निवासी पाटना चौक ऋषभदेव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी फैक्ट्री अशोक भागवत मार्बल्स प्रा. लि. कल्लाजी मंदिर के पास एनएच-48 ऋषभदेव पर स्थित है। 12 दिसंबर 2025 को तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच दो महिलाओं और दो युवकों ने फैक्ट्री परिसर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने कॉपर के केबल, भारी लोहे का सामान, गन मेटल का सामान और इन्वर्टर चोरी कर लिया।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस थाना ऋषभदेव में प्रकरण संख्या 298/2025 धारा 303(2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल एवं वृताधिकारी ऋषभदेव राजीव राहड़ के सुपरविजन में थानाधिकारी हेमंत आहारी के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने अशोक मार्बल माइंस में हुई वायर और बैटरी चोरी की वारदात में संलिप्त चार आरोपियों को चिन्हित कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में लीला देवी पत्नी राहुल निवासी बड़ला, गंगा पत्नी भंवर निवासी नाहर मगरा, सुनील पिता कांतिलाल निवासी कानूवाड़ा तथा जिगर पिता अक्षर निवासी बड़ला शामिल हैं। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस चोरी के अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता की भी जांच कर रही है।

#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #UdaipurCrime #UdaipurPolice #TheftCase