सप्ताह भर आयोजित होंगे 'रंगोली लोकतंत्र' की थीम आधारित कार्यक्रम
लोकसभा आमचुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढाने के लिए आज जिला स्तरीय अधिकारियों एवं स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक अति. जिला कलक्टर नगर की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई।
The post
लोकसभा आमचुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढाने के लिए आज जिला स्तरीय अधिकारियों एवं स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक अति. जिला कलक्टर नगर की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई।
स्वीप प्रभारी सुधीर दवे ने इस संबंध में की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि गैस सिलेण्डर, पानी एवं बिजली के बिलों तथा मोबाईल सहित विभिन्न गतिविधियों एवं प्रचार माध्यम से जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढाने के कार्य किये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार 9 से 15 अप्रैल तक ‘रेनबो वीक’ के तहत प्रत्येक दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
रैनबो वीक के तहत प्रत्येक दिवस विविध कार्यक्रम:- सप्ताह के प्रथम दिन 9 अप्रैल को ‘चलो चले वोट डाले’ के तहत साइकिल रैली का आयोजन, दूसरे दिन 10 अप्रैल को ‘रंगोली लोकतंत्र की’ सार्वजनिक स्थलों पर रंगोली का आयोजन किया जाएगा।
11 अप्रैल को ‘महिलायें बढाएंगी, वोट करेंगी’ के तहत महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को ‘उजियारा लोकतंत्र का’ के तहत कैण्डल मार्च, 13 अप्रैल को ‘वोट मैराथन’ के तहत रन फोर डेमोक्रेशी दौड का आयोजन होगा। इसी तरह से 14 अप्रैल को ‘हम और हमारा लोकतंत्र’ के तहत मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया जाएगा तथा सप्ताह के अंतिम दिन 15 अप्रैल को सरकारी एवं गैर सरकारी, निजी शिक्षण संस्थानों के लिए समाराह आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि 1 से 10 अप्रैल के बीच स्कूली बालक-बालिकाओं द्वारा अभिभावकों से मतदान अवश्य करने के संकल्प पत्र भरवायें जायेंगे। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विकास अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों की स्वीप गतिविधियों के लिए नॉडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा नुक्कड नाटकों, जागरूकता रथों, पोस्टर्स, बैनर्स, स्टीकर्स आदि से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ नगर निगम आयुक्त, जिला रसद अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal