देश में गुणवत्ता आधारित सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाओं की महती जरूरत: डॉ. जोशी
केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डॉ. सी.पी.जोशी ने कहा कि 46 लाख किलोमीटर सड़कों एवं 70 हजार किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्ग वाले भारत देश में सड़क विकास के साथ चिकित्सा विकास को भी जोड़ा जाना आज की महती आवश्यकता है।
केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डॉ. सी.पी.जोशी ने कहा कि 46 लाख किलोमीटर सड़कों एवं 70 हजार किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्ग वाले भारत देश में सड़क विकास के साथ चिकित्सा विकास को भी जोड़ा जाना आज की महती आवश्यकता है।
डॉ. जोशी ने आज मेवाड़ हास्पिटल के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में सड़क विकास के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से विकास हुआ है। व्यक्तिगत आय में इजाफे के साथ ही आम व्यक्ति की खरीद क्षमता बढ़ी है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटनाओं का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाओं की स्थापना पर सरकारी एवं निजी क्षेत्रा दोनों में विशेष प्रयास होने चाहिए। उन्होंने एक्सप्रेस हाइवे पर बढ़ रही दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मामले न्यूरो सर्जरी एवं आईसीयू के आते हैं, इन मेडिकल सुविधाओं की आम जन तक पहुंच नितान्त जरूरी है।
समारोह के विशिष्ट अतिथि नगरीय विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कहा कि एक समय वैश्विक स्तर पर समर्पित सेवाओं के रूप में पहचान रखने वाले चिकित्सा क्षेत्रा में जहां नैतिक मूल्यों में गिरावट आई है वहीं एक अदद संकल्प के साथ मेवाड़ हॉस्पिटल सेवा क्षेत्रा में उतरा है, यह अच्छे संकेत हैं।
चित्तौड़गढ़ सांसद डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रूप में क्षति से समूचा राष्ट्र मौन हो गया था। लेकिन उनके देखे गए सपनों को विकसित भारत के रूप में साकार होता देखा जा रहा है। देश में विश्व के अन्य विकसित राष्ट्रों के स्तर की चिकित्सा सुविधाएं एवं उन्नत तकनीक इसका श्रेष्ठ उदाहरण है।
सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि देश में निर्धन एवं असहाय तबके को संबल की कल्पना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने की थी, उन्हीं संकल्पों के साथ चिकित्सालय खोला जाना राष्ट्रपिता के सपनों को साकार करने वाला है।
समारोह में उदयपुर ग्रामीण विधायक श्रीमती सज्जन कटारा ने चिकित्सालय के सेवा प्रकल्प को सराहा वहीं मावली विधायक पुष्करलाल डांगी ने चिकित्सालय द्वारा श्रेष्ठ सेवाओं से विशिष्ट पहचान बनाने की बात कही। जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता ने कहा कि चिकित्सा जगत ग्रामीण एवं निर्धन जनता को अधिकाधिक लाभान्वित करने का संकल्प लें।
डॉ. भरत छापरवाल ने जनसेवा में हर संभव प्रयासों का संकल्प दोहराया । मेवाड़ हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. मनीष छापरवाल ने बताया कि हमारी शाखाएं मध्यप्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान के कई जिलों में सेवाएं दे रही है। निकट भविष्य में पाली, रतलाम,पालनपुर, जोधपुर,ब्यावर, तथा अजमेर में मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सालय स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखकर ऐसे दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तब तक निःशुल्क उपचार मुहैया करवायेगा जब तक कि वह स्वयं होश में न आ जाए अथवा उनके परिजन सहायतार्थ न पहुंचे। इससे पूर्व अतिथियों ने चिकित्सालय भवन का विधिवत उद्घाटन किया एवं वहां सुलभ सेवाओं की जानकारी ली।
समारोह में वैभव गहलोत, प्रमुख समाजसेवी लालसिंह झाला, पुलिस महानिरीक्षक टी.सी.डामोर सहित बड़ी संख्या में चिकित्सा, उद्योग एवं व्यापार जगत के गणमान्य लोग, चिकित्साधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal