साईबर अपराध एवं उनसे बचाव पर हुआ मंथन


साईबर अपराध एवं उनसे बचाव पर हुआ मंथन

उदयपुर 18 जुलाई 2019 हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (ओटीसी) के सभागार में आयोजित कनिष्ठ लेखाकारों के लिये सांस्थानिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में साईबर अपराध व उनसे बचाव के संबंध में जागरूकता विषय पर चर्चा हुई।

 

साईबर अपराध एवं उनसे बचाव पर हुआ मंथन

उदयपुर 18 जुलाई 2019 हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (ओटीसी) के सभागार में आयोजित कनिष्ठ लेखाकारों के लिये सांस्थानिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में साईबर अपराध व उनसे बचाव के संबंध में जागरूकता विषय पर चर्चा हुई।

साईबर विशेषज्ञ श्याम चन्देल ने संभागियों को साईबर अपराध एवं उनसे बचाव के संबंध में संबोधित करते हुए कहा कि साईबर अपराध की रोकथाम के लिये जागरूकता ही महत्वपूर्ण साधन है। दिन प्रतिदिन हो रहे साईबर अपराध के माध्यम से ऑनलाइन ठगी के भी लोग शिकार हो रहे हैं जिसकी रोकथाम केवल इसके प्रति जागरूकता ही एकमात्र उपाय है जिसके तहत साईबर अपराध में साईबर एक्सपर्ट, पुलिस एवं प्रशासन आदि सहयोगी सिद्ध हो सकते है।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

राजकीय विभागों में इस पर जागरूकता और अधिक उपयोगी है क्योंकि सरकारी विभागों के भी अधिकांश कार्य जैसे वेतन बनाना, विभिन्न प्रकार के भुगतान करना, टेण्डर इत्यादि वर्तमान समय में ऑनलाइन होने से उसमें भी साइबर अपराध ऑन लाइन ठगी आदि होने की संभावना बनी रहती है। अतः कनिष्ठ लेखाकार प्रशिक्षुगण जो कि लेखा कार्यों से जुड़े हुए हैं वे भी इन्हें रोकने में सहयोगी सिद्ध हो सकते हैं।

संस्थान के अतिरिक्त निदेशक वेंकटेश शर्मा ने कनिष्ठ लेखाकारों के इस संबंध में दायित्व महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ साइबर अपराध ऑन लाइन ठगी को रोकने में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। अन्त में सह आचार्य (अर्थशास्त्र) एवं पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. इरा भटनागर ने आभार जताया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal