जिला से ग्राम पंचायत स्तरीय आयोजन को लेकर हुआ मंथन


जिला से ग्राम पंचायत स्तरीय आयोजन को लेकर हुआ मंथन

आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तरीय आयोजन से आमजन को जोड़ने को लेकर समीक्षा बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओण्पीण्बुनकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

 

आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तरीय आयोजन से आमजन को जोड़ने को लेकर समीक्षा बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओण्पीण्बुनकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में श्री बुनकर ने कहा कि योग दिवस न सिर्फ सरकारी विभागों वरन जन.जन के स्वास्थ्य का कार्यक्रम हैए इसे सफल बनाने के लिए हर स्तर पर एकजुट होकर प्रयास किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि योग आधारित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए दक्ष योग विशेषज्ञों के माध्यम से पर्याप्त प्रशिक्षण देकर ग्राम पंचायत स्तर तक योग दिवस की सफल क्रियान्विति सुनिश्चित की जाये।

साथ ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने स्तर पर की गई पूर्व व्यवस्थाओं की सूचना से भी अवगत करायेंगे। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजन के लिए विभागों की बैठकंे आयोजित करने की जरूरत बताई। उन्होंने बताया कि सभी स्थानों पर योग कार्यक्रम की फोटोग्राफी करवाई जायेगी जो निर्धारित पोर्टल पर सूचना के रूप में अपलोड की जायेगी।

योग दिवस के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के दायित्वों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सभी विभागों के कार्यों को लेकर भी सुझाव एवं दिशा निर्देश प्रदान किये गये। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समिति के लिए जिला कलक्टर एवं ब्लॉक स्तर के लिए विकास अधिकारी अध्यक्ष होंगे। आयुर्वेद विभाग के जिला आयुर्वेद अधिकारीए जिला स्तर पर नॉडल अधिकारी एवं ब्लॉक स्तर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा मनोनीत आयुर्वेद चिकित्साधिकारी नॉडल अधिकारी का दायित्व निभाएंगे। बैठक में उपनिदेशक ;आयुर्वेदद्ध डॉण् किशोर चन्द्र शर्मा ने जिले में पंचायत स्तर तक आयोजित योग दिवस की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।

एनसीसी के ग्रुप कमाण्डर कर्नल राकेश शर्मा ने बताया कि योग दिवस को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने को लेकर देश भर के 14 लाख एनसीसी कैडेट्स का एक साथ विशेष योग प्रदर्शन होगा। इसकी व्यापक तैयारियां की गई है। इसके तहत पूर्व में ही करीब उदयपुर के 4 हजार कैडेट्स का शिविर प्रशिक्षण आरंभ हो रहा है।

बैठक में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों ने भी योग दिवस के लिए पूर्ण भागीदारी निभाने की बात कही। बैठक में योग दिवस समन्वयक डॉण्शोभालाल औदिच्य, एनसीसी के पीण्पीण्श्रीमाली, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के विभागीय अधिकारीगण सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags