फिल्म देखने का असर हुआ, बच्चों ने कहा वे अपने माता-पिता को कहेंगे शौचालय बनवाने को
बुक माय शो एवं राउण्ड टेबल इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा बड़गाव, देवास एवं बड़ी के गोद लिये गये विद्यालयों के 200 ग्रामीण बच्चो को टॉयलेट एक प्रेमकथा नामक फिल्म आज प्रातः सेलिब्रेशन मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा में दिखाई गई।
बुक माय शो एवं राउण्ड टेबल इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा बड़गाव, देवास एवं बड़ी के गोद लिये गये विद्यालयों के 200 ग्रामीण बच्चो को टॉयलेट एक प्रेमकथा नामक फिल्म आज प्रातः सेलिब्रेशन मॉल स्थित पीवीआर सिनेमा में दिखाई गई।
दीपेश कोठारी ने बताया कि फिल्म देखने के बाद करीब 70 प्रतिशत ग्रामीण बच्चों ने कहा कि उनके घर में आज भी शौचालय नहीं है। वे खुले में शौच के लिये जाते है। ये आंकड़े हैरान करने वाले है। टॉयलेट एक प्रेम कथा नामक फिल्म देखने के बाद बच्चें इस फिल्म से इतने प्रभावित होते हुए कहा कि वे अपने घर जा कर अपने माता-पिता को अपने घर शौचालय बनवानें के लिये कहेंगे।
बच्चों ने कहा कि यह फिल्म उनके लिए प्रेरणादायक थी। बुक माय शो एवं राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में इन बच्चों ने जहाँ पहली बार किसी थियेटर में शिक्षाप्रद फिल्म को देखा वहीं इस फिल्म से प्रेरणा भी ली कि घर में शौचालय होना अति आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्ष 2019 तक का भी यहीं मिशन है कि कोई भी घर शौचालय से नहीं छूटे।
बच्चों ने सिनेमा के अनुभव का पूरा आनंद लिया और इस अदभुत पहल का हिस्सा बनते हुए रोमांचित हुए। इस अवसर पर उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल 206 के चेयरमेन युद्धवीरसिंह, उदयपुर यूनाइटेड राउण्ड टेबल 234 के चेयरमेन कपिल सुराणा, उदयपुर राउण्ड टेबल 253 के चेयरमेन अजयराज आचार्य ने अपनी अपनी टेबल द्वारा गोद लिये गये विद्यालयों के बच्चों को उदयपुर लाने में अहम भूमिका निभायी।
इस आयोजन में बड़ी उच्च राजकीय माध्यमिक विद्यालय के 74,बड़ी सिथत राजीकय माध्यमिक विद्यालय के 48, बड़गांव स्थित विद्यानिकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय के 55, आंगनवाड़ी के 20 बच्चों सहित शिक्षकों ने यह फिल्म देखी।
कोठारी ने बताया कि बुक माय शो की सीएसआर की पहल इस अद्भुत पहल ने बच्चों के चेहरे पर मुस्काराहट ला दी। इसके अलावा उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल की चेयरमेन दीप्ति सिंघवी, परातोष मेहता, पुनीत मेहता, अंकित सिंह, आदित्यविक्रम सोमानी, रौनक सिंह, प्रतीक खुराना, मधुकर दुबे, कपिल करणपुरिया, विशाल शाह, नेहा कोठारी, निपिका भंसाली, प्रतुल देवपुरा, तिलक कटारिया, पार्थ कर्णावट, प्रतीक नाहर का पूर्ण सहयोग रहा।
पूरे भारत वर्ष में आज राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में उदयपुर के 200 बच्चों सहित पूरे देश में 16 हजार बच्चों ने इस फिल्म को देखकर इसका आनन्द उठाया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal