आयड तीर्थ में रहेगी तीन दिन तक भक्ति की धूम


आयड तीर्थ में रहेगी तीन दिन तक भक्ति की धूम

तपागच्छाधिपति आचार्य प्रेम सूरिश्वर महाराज के शिष्य राष्ट्रसंत वसंत विजय यतिवर्य कृष्णगिरी सत्यपीठ के पीठाधीश डॉ. वसंत विजय म.सा.का आज शहर में भव्य प्रवेश हुआ। उनके स्वागत में सैकड़ो श्रद्धालु प्रात: कड़ाके की ठंड में डबोक हवाई अड्डे पर हाथों में पुष्प और दिल में अपार श्रद्धा लिये खड़े हुए थे। गुरूदेव को धूलकोट लाया गया जहां से जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में प्रात: साढ़े दस बजे आयड तीर्र्थ के लिए भव्य वरघोड़ा निकाला गया। कल रविवार से म.सा. की पावन निश्रा में अट्ठम तप की तपराधना प्रारम्भ होगी।

 

आयड तीर्थ में रहेगी तीन दिन तक भक्ति की धूम

तपागच्छाधिपति आचार्य प्रेम सूरिश्वर महाराज के शिष्य राष्ट्रसंत वसंत विजय यतिवर्य कृष्णगिरी सत्यपीठ के पीठाधीश डॉ. वसंत विजय म.सा.का आज शहर में भव्य प्रवेश हुआ। उनके स्वागत में सैकड़ो श्रद्धालु प्रात: कड़ाके की ठंड में डबोक हवाई अड्डे पर हाथों में पुष्प और दिल में अपार श्रद्धा लिये खड़े हुए थे। गुरूदेव को धूलकोट लाया गया जहां से जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में प्रात: साढ़े दस बजे आयड तीर्र्थ के लिए भव्य वरघोड़ा निकाला गया। कल रविवार से म.सा. की पावन निश्रा में अट्ठम तप की तपराधना प्रारम्भ होगी।

आयड़ तीर्थ में आयोजित हुई धर्मसभा को संबोधित करते हुए श्रधालुओं को राष्ट्रसंत वसंत विजय म.सा. ने अट्ठम तप की महिमा बतायी।

महासभा के अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि 2300 वर्ष पुराने आयड़ महातीर्थ में आयोजित होने वाले पाश्र्व जन्मकल्याणक महोत्सव में तीन दिन तक भक्ति भाव की धूम रहेगी।

आयड तीर्थ में रहेगी तीन दिन तक भक्ति की धूम

महासभा के मंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि सिद्धचक्र महापूजन विश्वविख्यात विधिकारक अश्विन गुरुजी द्वारा कराया जा रहा है। इस मंगल अवसर पर वातावरण में संगीतमयी धार्मिकता लाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कलाकार नरेन्द्र वाणी गोता अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। कार्यक्रम में भाग लेने देश भर के विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडू, दिल्ली आदि से श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं।

महासभा के कार्यक्रम संयोजक प्रतापसिंह चेलावत ने बताया कि यहां महापूजन के तहत होने वाले अट्ठम तप में भाग लेने के लिए अब तक करीब आठ सौ श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा चुके हैं। कार्यक्रम का आयोजन जैन श्वेताम्बर महासभा, तपागच्छ उद्गम स्थल, आयड़ तीर्थ के तत्वावधान में किया जा रहा है। हवाई अड्डे पर रोटरी क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया,रोटरी कॉन्फ्रेन्स चेयरमेन रमेश चौधरी, अध्यक्ष निर्वाचित बी.एल.मेहता सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने गुरूदेव का भावभीना स्वागत किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags