geetanjali-udaipurtimes

जगन्नाथ स्वामी की 5001 दीपों से भव्य आरती होगी

बजरंग सेना मेवाड़ की मंगलवार को संरक्षक डॉ. प्रदीप कुमावत की अध्यक्षता में पानेरियों की मादड़ी स्थित गुलमोहर गार्डन में आगामी 17 जुलाई को भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। विशिष्ठ अतिथि शिवसिंह सोलंकी थे।

 | 

बजरंग सेना मेवाड़ की मंगलवार को संरक्षक डॉ. प्रदीप कुमावत की अध्यक्षता में पानेरियों की मादड़ी स्थित गुलमोहर गार्डन में आगामी 17 जुलाई को भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। विशिष्ठ अतिथि शिवसिंह सोलंकी थे।

संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि सेक्टर 07 से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ स्वामी की 5001 दीपों से पानेरियों की मादड़ी स्थित रूचिका गार्डन के बाहर रात 10 बजे भव्य महाआरती की जायेगी। उन्होने बताया कि रथयात्रा में बजरंग सेना के 100 से अधिक कार्यकर्ता पारम्परिक वेशभूषा में शामिल होंगे।

बैठक में महामंत्री दीपक मेनारिया, कुलदीप सिंह शक्तावत , उपाध्यक्ष – नाथुलाल सेन, दिनेश शर्मा,गुलाब सिंह राठौड़, मंत्री – हेमन्द्र कुमावत, इन्द्रजीत सिंह चांग, सुरेश टहलरवानी, गोपाल सिंह सिसोदिया, संजय पोरवाल, कानुनी सलाहकार – उदयसिंह देवाडा, कोषाध्यक्ष – आरपी सिंह आकवा, गोरंक्षा अध्यक्ष- भूपेन्द्र सिंह कण्डा, घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal