पर्युषण महापर्व में होंगे अनेक कार्यक्रम
श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संध जिनालय की ओर से शुक्रवार से प्रारम्भ हो रहे पर्युषण महापर्व के दौरान हिरण मगरी से. 4 स्थित श्री शांतिनाथ सोमचन्द्र सूरी आराधान भवन मेंं आत्मरति महाराज, हितरति माहराज एवं साध्वी पूर्णदर्शना की निश्रा में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे।
श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संध जिनालय की ओर से शुक्रवार से प्रारम्भ हो रहे पर्युषण महापर्व के दौरान हिरण मगरी से. 4 स्थित श्री शांतिनाथ सोमचन्द्र सूरी आराधान भवन मेंं आत्मरति महाराज, हितरति माहराज एवं साध्वी पूर्णदर्शना की निश्रा में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे।
संध के अध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार 22 अगस्त को महान बनने से पूव इन्सान बनें, 23 को सफल बनें,साधक बने, 24 को क्षमापना प्रवचन, 25 से कल्पसूत्र का वाचन ज्ञानपूजा , 26 को सपनाजी व पालना जी के चढ़ावे, 27 को कल्प सूत्र का पांचवा 28 को छठां प्रवचन तथा 19 को श्री बारसा सूत्र का मुनिप्रवर द्वारा वाचन किया जाएगा। उपरोक्त सभी कार्यक्रम प्रात: पौने नो बजे से प्रारम्भ होंगे।
उन्होंने बताया कि 24 को देापहर 2 बजे अतीतभव पुद्गल वोसिराने की विधि,अनन्त जन्मो का पाप व कर्ज दूर करने की विधि बतायी जाएगी7 27 को देापहर 3 बजे से गणधरवाद, 28 को स्थवीरावलि का आयोजन होगा।
-महामंत्री प्रभाषचन्द्र नागौरी ने बताया कि 22 अगस्त को संघशक्ति फॉर्म का वितरण, 12 को बोधिबीज नामक साधर्मिकभक्ति का शुभारम्भ,14 को क्षमापना पुस्तक का विमोचन, 15 को पूजापाठ शुद्ध उपकरण से प्रभु की उपासना होगी 26 को पाठशाला संकल्प एवं वीरांगना स्त्री सुरक्षा का संकल्प लिया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal