हरी चादर ओढ़े पहाडि़यों के बीच सुरम्य झरने एवं प्रकृति के निखरे स्वरूप का होगा दर्शन


हरी चादर ओढ़े पहाडि़यों के बीच सुरम्य झरने एवं प्रकृति के निखरे स्वरूप का होगा दर्शन

प्रकृतिप्रेमियों को वर्षाकाल के दौरान धरती मॉं के निखरे स्वरूप से रूबरू कराने तथा वन्यजीवों व वनस्पतियों के प्रति जागरूक कराने के उद्देश्य से वन विभाग की ओर से अभयारण्यों की ईको ट्यूर कार्यक्रम के तहत शनिवार को टाडगढ़ रावली अभयारण्य के ईको स्थल गोरमघाट एवं रविवार को भील बैरी भ्रमण कराया जाएगा।

 
हरी चादर ओढ़े पहाडि़यों के बीच सुरम्य झरने एवं प्रकृति के निखरे स्वरूप का होगा दर्शन

Goram Ghat

प्रकृतिप्रेमियों को वर्षाकाल के दौरान धरती मॉं के निखरे स्वरूप से रूबरू कराने तथा वन्यजीवों व वनस्पतियों के प्रति जागरूक कराने के उद्देश्य से वन विभाग की ओर से अभयारण्यों की ईको ट्यूर कार्यक्रम के तहत शनिवार को टाडगढ़ रावली अभयारण्य के ईको स्थल गोरमघाट एवं रविवार को भील बैरी भ्रमण कराया जाएगा।

मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने बताया प्रकृतिप्रेमियों को शनिवार को गोरमघाट ईको स्थल के भ्रमण के दौरान ट्रेन सफारी से हरीतिमा आच्छादित पहाडि़यों के बीच सुरम्य झरने एवं प्रकृति के नवीन स्वरूप का भ्रमण कराया जाएगा। वहीं रविवार को ईको एडवेंचर टूर में अरावली की वादियों में राजसमंद स्थित सबसे ऊंचे झरने भील बैरी का लुत्फ प्रकृति प्रेमी उठाएंगे। इन दोनो प्राकृतिक स्थलों पर ईको ट्रेकिंग करवाई जाएगी।

हरी चादर ओढ़े पहाडि़यों के बीच सुरम्य झरने एवं प्रकृति के निखरे स्वरूप का होगा दर्शन

Bhil Bery

ईको टूर कार्यक्रम के लिए उप वन संरक्षक सुहैल मजबूर विभागीय कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है इनके मोबाइल नंबर 9414471059 व कार्यालय के दूरभाष नंबर 0294-241374 है। वहीं विभाग द्वारा इन ईको टूर के लिए कान्तीलाल पूनमिया को प्रभारी नियुक्त किया गया है इनके मोबाइल नंबर 9461048788 है।

एक टूर के लिए प्रति व्यक्ति शुल्क 1030 रुपये

श्री भटनागर ने बताया कि प्रत्येक टूर के लिए प्रति व्यक्ति शुल्क 1030 रुपये निर्धारित हैं जिसके तहत टूर आयोजक द्वारा पर्यटकों को वन भवन, चेतक सर्कल, मोहता पार्क के पास, उदयपुर से विभिन्न अभयारण्यों तक ले जाने-लाने हेतु नॉन एसी बस की व्यवस्था, नाश्ता, लंच, सायंकाल चाय नाश्ता, अभयारण्यों में प्रवेश शुल्क, गाइड शुल्क आदि शामिल हैं।

हरी चादर ओढ़े पहाडि़यों के बीच सुरम्य झरने एवं प्रकृति के निखरे स्वरूप का होगा दर्शन

Jhakham Dam

इन अभयारण्यों में कराया जाएगा भ्रमण

श्री भटनागर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्रकृति प्रेमियों को ईको स्थल टाडगढ़ रावली अभयारण्य के ईको स्थल गोरमघाट का 12 अगस्त व 26 अगस्त को, सीतामाता अभयारण्य के आरामपुरा व जाखम डेम के लिए 20 अगस्त को, फुलवारी की नाल अभयारण्य के ईको स्थल पानरवा का 27 अगस्त को, जयसमंद का 19 अगस्त को तथा टाडगढ़ रावली के ईको स्थल भील बेरी का 13 अगस्त को भ्रमण कराया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags