उदयपुर समेत देश के इन 5 शहरों में रोज बदलेगी पेट्रोल-डीजल की रेट


उदयपुर समेत देश के इन 5 शहरों में रोज बदलेगी पेट्रोल-डीजल की रेट

वेस्टर्न कंट्री की तर्ज पर राजस्थान के उदयपुर, पंजाब के चंडीगढ़ सहित देश के पांच शहरों में पेट्रोल-डीजल हर दिन अलग-अलग रेट पर मिलेगा। पेट्रोलियम मंत्रालय ने उदयपुर व चंडीगढ़, विशाखापट्‌टनम के अलावा पुडुचेरी व राजकोट को भी चुना है

 
उदयपुर समेत देश के इन 5 शहरों में रोज बदलेगी पेट्रोल-डीजल की रेट

वेस्टर्न कंट्री की तर्ज पर राजस्थान के उदयपुर, पंजाब के चंडीगढ़ सहित देश के पांच शहरों में पेट्रोल-डीजल हर दिन अलग-अलग रेट पर मिलेगा। पेट्रोलियम मंत्रालय ने उदयपुर व चंडीगढ़, विशाखापट्‌टनम के अलावा पुडुचेरी व राजकोट को भी चुना है।

चंडीगढ़ में यह ट्रायल सबसे पहले शुरू किया जा रहा है, क्योंकि वहां के सभी पेट्रोल पंप ऑटोमैटिक हैं। इंडियन ऑयल के सीनियर डिवीजनल मैनेजर सचिन शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इससे लोगों को फायदा होगा। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड आयल का जो रेट होगा, उसी रेट पर चंडीगढ़ के उपभोक्ताओं को भी पेट्रोल व डीजल मिलेगा।

उदयपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके धाबाई ने बताया कि उदयपुर में पेट्रोल-डीजल के रेट इंटरनेशनल मार्केट के अनुसार तय होने की शुक्रवार शाम सूचना आई है। इस संबंध में एसोसिएशन जल्द मीटिंग कर निर्णय लेगी। उधर, सचिन शर्मा ने बताया कि यह व्यवस्था 1 दिसंबर से शुरू होनी थी, लेकिन पेट्रोल पंपों पर 500 के नोट बंद करने के सरकार के फैसले के चलते इस व्यवस्था को फिलहाल एक दो रोज के लिए टाल दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोज रात 12 बजे पेट्रोल और डीजल का नया रेट आएगा। लोगों को रात 12 बजे के बाद या फिर सुबह तेल डलवाते समय ही नया रेट पता चल सकेगा।

ऑयल कंपनियों का कहना है कि तेल के रेट सभी जगह बराबर हों और लोगों को एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में एक ही दर पर पेट्रोल मिले, इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। जीएसटी लागू होने के बाद संभवत: सभी प्रदेशों में पेट्रोल के दाम एक हो जाएंगे।

Source: Dainik Bhaskar

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags