geetanjali-udaipurtimes

न्यू इंडिया इंश्योरेन्स पर चोरों का धावा

अश्विनी बाज़ार में एक इंश्योरेन्स कंपनी के चोरो ने कल रात चेनल गेट के ताले तोड़ अलमारी से कैश बाक्स व 10 प्रीमियम के चैक लेकर रफूचक्कर हो गए।

 | 

न्यू इंडिया इंश्योरेन्स पर चोरों का धावा

अश्विनी बाज़ार में एक इंश्योरेन्स कंपनी के चोरो ने कल रात चेनल गेट के ताले तोड़ अलमारी से कैश बाक्स व 10 प्रीमियम के चैक लेकर रफूचक्कर हो गए।

जानकारी के अनुसार, न्यू इण्डिया इंश्योरेन्स कंपनी का कर्मचारी दया शंकर आज सुबह जब ऑफिस खोलने आया तब चेनल गेट का ताला टुटा हुआ देख उपर के माले स्थित ऑफिस को देखने गया और पाया की ऑफिस के दोनों ताले टूटे थे तथा सामान बिखरा पड़ा था। इस पर दया शंकर ने मेनेजर को सूचित किया। मौके पर धानमंडी के सी.आई दिनेश रोहडीया ने पहुच कर जाँच पड़ताल शुरू कि।

पुलिस की बतया की चोरो ने ऊपर के माले का चैनल गेट चोडा कर अन्दर की दो अलमारी से कैश बाक्स जिसमे कंपनी के प्रबंधक एन.सी सिन्धी की सुचना अनुसार 1 लाख 16 हजार 903 रुपये तथा ग्राहकों द्वारा दिए कम्पनी के नाम के 10 चैक, जिसकी राशी 61 हजार रुपय बताई गई है, चुरा ले गए। चोरी का मामला दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी गई है। अतिरिक्त जानकारी के अनुसार इतनी बड़ी कंपनी होने के बाद भी वहां कोई सी.सी.टीवी कैमरा नहीं हैं। तथा घटना स्थल के आस-पास कंट्रोल रूम, हाथी पोल पुलिस चोकी है तथा यहा सबसे ज्यादा गस्त के बाद भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal