गोगुंदा कस्बे में शुक्रवार देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया
उदयपुर 3 जनवरी 2026। ज़िले के गोगुंदा कस्बे में शुक्रवार देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। नकाबपोश चोरों ने एक ही रात में सात अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर इलाके में दहशत का माहौल बना दिया।
जानकारी के अनुसार देर रात करीब 1:30 बजे चोर बस स्टैंड क्षेत्र में पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने खूबी लाल पुत्र भगवान लाल तेली की दुकान का ताला तोड़ा। इसके बाद राम सिंह राजपूत की किराणा दुकान और पास स्थित ओम जनरल स्टोर के ताले तोड़कर सामान चुरा लिया।
इसके बाद चोर स्कूल के बाहर लगी हाथ लारियों की ओर बढ़े। यहां उन्होंने राशन डिपो के सामने स्थित आलू-पराठा विक्रेता सोहनलाल गणेश लाल लोहार की हाथ लारी का ताला तोड़ा। पास ही भैरूसिंह की चाय की लारी का ताला तोड़कर वहां से भी चोरी की गई।
चोरों ने दुकानों से नकदी के साथ-साथ परचूनी सामान भी चुरा लिया। दुकानदार समद खान ने बताया कि उनकी दुकान से करीब 12 से 13 हजार रुपये का सामान चोरी हुआ है। अन्य दुकानों से भी परचूनी सामान चोरी होने की जानकारी सामने आई है। कुल मिलाकर दो दुकानों से करीब 15 हजार रुपये का सामान चोरी होना बताया जा रहा है।
इसके बाद चोर तालाब की ओर भाग गए, जहां उन्होंने मोतीलाल प्रजापत के सूने मकान के ताले तोड़ दिए। एक ही रात में लगातार हुई चोरी की घटनाओं से कस्बे में भय का माहौल बन गया।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने गोगुंदा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि चोरी की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। मौके पर एएसआई नंदलाल नागदा और विनेश कुमार को भेजा गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और उसी के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
#Gogunda #GogundaNews #Udaipur #UdaipurNews #Rajasthan #RajasthanNews #CrimeNews #Theft #LocalNews #BreakingNews #UdaipurPolice
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
