तृतीय श्री मेवाड केसरी कुश्ती दंगल 14 दिसम्बर को
उस्ताद कर्ण सिंह पहलवान श्री भीम राष्ट्रीय व्यायामशाला में मंगलवार को उस्ताद कर्ण सिंह पहलवान स्मृति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि उस्ताद कर्ण सिंह पहलवान की स्मृति में तृतीय श्री मेवाड केसरी कुश्ती दंगल दिनांक 14.12.2013 को कराया जाये।
उस्ताद कर्ण सिंह पहलवान श्री भीम राष्ट्रीय व्यायामशाला में मंगलवार को उस्ताद कर्ण सिंह पहलवान स्मृति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि उस्ताद कर्ण सिंह पहलवान की स्मृति में तृतीय श्री मेवाड केसरी कुश्ती दंगल दिनांक 14.12.2013 को कराया जाये।
इस अवसर पर दंगल समिति के सदस्य केलाश पालीवाल, ओम प्रकाश सेन, सुशील सेन, जाजी मेघवाल, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. संजीव राजपुरोहित, घनश्याम सिंह भीण्डर, आशिष नन्दवाना, भवानी पाल सिंह, गिरीष भारती, किशन सोनी आदि उपस्थित थे।
डॉ. दिलीप सिंह चौहान, सचिव, उस्ताद कर्ण सिंह पहलवान स्मृति समिति ने बताया कि उस्ताद कर्ण सिंह पहलवान अपने जीवन काल में कई कुश्ती दंगल का आयोजन कराया एवं स्वयं भी राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रहे व वर्ष 1982 नवम एशियाड खेल दिल्ली में तकनीकी अधिकारी के रूप में भाग लिया एवं उस्ताद कर्ण सिंह पहलवान खेल के साथ-साथ राजनीति के माध्यम से समाज सेवा में भी अग्रणी थे।
वे वर्ष 1971 से 1974 एवं 1999 से 2003 तक नगर परिषद, उदयपुर में पार्षद रहे एवं उदयपुर शहर जिला कमेटी में भी कई पदों पर रहे। ऐसे व्यक्तित्व की स्मृति में उनकी स्मृति चिरस्थायी बनी रहे इसलिए यह कुश्ती दंगल आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन समिति का उद्देश्य रहा है कि कुश्ती के क्षेत्र में उभरते पहलवानों को प्रोत्साहित करना है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal