राजस्थान एसोसिएशन फॉर स्टडीज़ इन इंग्लिश का तेरहवां वार्षिक सम्मलेन 5-6 नवम्बर को निवाई में


राजस्थान एसोसिएशन फॉर स्टडीज़ इन इंग्लिश का तेरहवां वार्षिक सम्मलेन 5-6 नवम्बर को निवाई में

राजस्थान एसोसिएशन फॉर स्टडीज़ इन इंग्लिश का तेरहवां वार्षिक सम्मलेन 5-6 नवम्बर को निवाई स्थित डॉ. के. एन. मोदी विश्वविद्यालय में आयोजित होगा. इस वर्ष सम्मलेन अंग्रेजी के महान नाटककार और कवि विलियम शेक्सपियर पर केन्द्रित है क्योंकि इस वर्ष उनके निधन के ४०० वर्ष पूरे हो रहे हैं | राजस्थान एसोसिएशन फॉर स्टडीज़ इन […]

 
राजस्थान एसोसिएशन फॉर स्टडीज़ इन इंग्लिश का तेरहवां वार्षिक सम्मलेन 5-6 नवम्बर को निवाई में

राजस्थान एसोसिएशन फॉर स्टडीज़ इन इंग्लिश का तेरहवां वार्षिक सम्मलेन 5-6 नवम्बर को निवाई स्थित डॉ. के. एन. मोदी विश्वविद्यालय में आयोजित होगा. इस वर्ष सम्मलेन अंग्रेजी के महान नाटककार और कवि विलियम शेक्सपियर पर केन्द्रित है क्योंकि इस वर्ष उनके निधन के ४०० वर्ष पूरे हो रहे हैं |

राजस्थान एसोसिएशन फॉर स्टडीज़ इन इंग्लिश के अध्यक्ष प्रो एस. एन. जोशी की प्रेरणा से जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने २००३ में इस संगठन की स्थापना की थी | संगठन के संस्थापक एवं उपाध्यक्ष प्रो हेमेन्द्र चंडालिया ने बताया की विगत तेरह वर्षों से प्रतिवर्ष राज्य के भिन्न भिन्न संस्थानों में एसोसिअशन के सम्मलेन आयोजित किये जाते रहे हैं | संगठन अपना जर्नल भी प्रकाशित करता है |

तेरहवें सम्मलेन के मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो भीम एस. दहिया होंगे तथा विशिष्ट अतिथि अमेरिका के श्री मैथ्यू क्रेमर होंगे | मुख्य वक्ता फोरम ऑन कंटेम्पररी थ्योरी के निदेशक प्रो प्रफुल्ल कार होंगे | इस वर्ष उनका एसोसिएशन की ओर से सम्मान भी किया जायेगा | उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. के एन . मोदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो देवेन्द्र पाठक करेंगे |

आयोजन सचिव शोय्कत बेनर्जी ने बताया कि उद्घाटन सत्र में सम्मलेन की स्मारिका , एसोसिअशन के जर्नल तथा डॉ. मनोज कुमार व डॉ. मेहजबीन और डॉ. पंकज व्यास द्वारा लिखी पुस्तकों का लोकार्पण भी किया जायेगा | सम्मलेन के लिए देश भर से लगभग एक सौ पचीस विद्वानों के शोध सारांश प्राप्त हो चुके हैं.| सम्मलेन में एक विशेष सत्र ” लेखक से मिलिए” के अन्दर लगभग बारह कहानीकार शिरकत करेंगे |

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags