सीए छात्रों के लिये ये 2 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार आज से
द इन्स्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट आॅफ इंडिया के बोर्ड आॅफ स्टडीज़ एवं सीकासा उदयपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में सीए छात्रों के लिये 8 सितम्बर से 2 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार हिरणमगरी से. 14 स्थित आईसीएआई भवन में आयोजित होगी। काॅन्फ्रेन्स में देश भर से 500 से अधिक सीए छात्र भाग लेंगे।
द इन्स्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट आॅफ इंडिया के बोर्ड आॅफ स्टडीज़ एवं सीकासा उदयपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में सीए छात्रों के लिये 8 सितम्बर से 2 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार हिरणमगरी से. 14 स्थित आईसीएआई भवन में आयोजित होगी। काॅन्फ्रेन्स में देश भर से 500 से अधिक सीए छात्र भाग लेंगे।
सीकासा अध्यक्ष सीए दिलीप कोठारी ने बताया कि बताया कि सीए छात्रों के लिये इस काॅन्फ्रेन्स के प्रथम दिन नेशनल एडवाईज़री कमेटी आॅन आॅडिटिंग स्टेण्डर्ड के अध्यक्ष अमरजीत चोपड़ा, एसबीआई के निदेशक दिल्ली के सीए गिरीश आहूजा, अतिरिक्त आयकर आयुक्त संजय पुगलिया विभिन्न विषयों पर छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।
शाखा अध्यक्ष अध्यक्ष सीए पंकज जैन ने बताया कि काॅन्फ्रेन्स के दूसरे दिन सीए जतिन हरजाई जीएसटी पर विशेष उद्बोधन देंगे। काॅन्फ्रेन्स सलाहकार सीए आजाद जैन ने बताया कि एडलवाईस सिक्यूरिटी लि. मुबंई के सीईओ विकास खेमानी केपिटल मार्केट्स पर जानकारी देंगे। सीए नवीन खण्डलेवाल वर्तमान आर्थिक परिदृश्य पर छात्रों का ज्ञानवर्धन करेंगे।
मीडिया प्रभारी सीए दीपक एरन ने बताया कि काॅफ्रेन्स का उद्घाटन कोटा वि.वि. के पूर्व कुलपति परमेन्द्र दशोरा करेंगे। इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा मनोनीत कोनिसल मेम्बर विजय कुमार जालानी भी मौजूद रहेंगे। उन्होेंने बताया कि काॅन्फ्रेन्स में उदयपुर, राजसमन्द, चित्तौड़, भीलवाड़ा, बड़ौदा, मुबंई ,इलाहाबाद, जयपुर दिल्ली आदि स्थानों से सीए छात्र भाग लेकर अपना ज्ञानार्जन करेंगे। आयोजन के लिये रजिस्ट्रेशन, आवास व्यवस्था, आन्तरिक साज-सज्जा सहित 11 कमेटियों का गठन किया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal