प्यास भी बुझाता है यह ऑटोरिक्शा वाला

प्यास भी बुझाता है यह ऑटोरिक्शा वाला

दिल्ली गेट से बड़गांव रुट तक चलने वाले इस ऑटोरिक्शा (RJ 27 PA 4865) में एक बाकायदा पानी का केम्पर लगा हुआ है। जिससे सवारी या कोई भी व्यक्ति अपनी प्यास बुझा सकता है। थूर निवासी प्रकाश गांछा ने अपने टेम्पो में यह सुविधा सवारियों और आमजन के लिए उपलब्ध करवा रखी है।

 

प्यास भी बुझाता है यह ऑटोरिक्शा वाला

उदयपुर 15 जून 2019, लेकसिटी में इनदिनों तपती गर्मी में बेहाल लोग और कड़ी धूप में पेट की खातिर यहाँ से वहां से रोज़ी की तलाश में भटकते निम्न मध्यम और मज़दूर पेशा वर्ग लोग अमूमन अपना सफर शहर में उपलब्ध सवारी ऑटोरिक्शा से ही करते है। वैसे तो यह सवारी ऑटोरिक्शा अपनी रफ ड्राइविंग के लिए जाने जाते है। लेकिन एक ऑटोरिक्शा वाला आपको अपने गंतव्य तक पहुँचाने के साथ साथ प्यास भी बुझाता है।

जी हाँ ! सही सुना आपने दिल्ली गेट से बड़गांव रुट तक चलने वाले इस ऑटोरिक्शा (RJ 27 PA 4865) में एक बाकायदा पानी का केम्पर लगा हुआ है। जिससे सवारी या कोई भी व्यक्ति अपनी प्यास बुझा सकता है। थूर निवासी प्रकाश गांछा ने अपने टेम्पो में यह सुविधा सवारियों और आमजन के लिए उपलब्ध करवा रखी है।

प्यास भी बुझाता है यह ऑटोरिक्शा वाला

उल्लेखनीय ही की इन दिनों शहर में और आस पास के गांव में जमकर गर्मी पड़ रही है और पीने के पानी की किल्ल्त भी देखने को मिल रही है। गाँव में पानी की किल्ल्त के चलते रोटरी क्लब जैसी धनाढ्य संस्थाओ द्वारा गाँव गांव में टैंकर द्वारा निःशुल्क जल सेवा की जा रही है। ऐसे में एक ऑटोरिक्शा चालक द्वारा सवारियों को मुफ्त में जलसेवा यकीनन काबिले तारीफ है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

उदयपुर टाइम्स से बातचीत में प्रकाश ने बताया की वह अपनी कमाई से ही केम्पर का खर्चा वहन करता है। दिन में लगभग 3 से 4 कैंपर पानी की ज़रुरत रहती है। इनका खर्चा वह अपनी अल्पकमाई से ही वहन करता है। प्रकाश कहते है उनके लिए यह धरम का काम है। लोन पर लिए गए ऑटो चलाने वाले प्रकाश की आजीविका का साधन यह ऑटो ही है। जिससे वह अपने बीवी बच्चो का पेट भी पालता है और ऑटो की किश्त भी चुकाता है। बड़े दिल वाले प्रकाश गांछा के इस सराहनीय प्रयास और इंसानियत के जज़्बे को उदयपुर टाइम्स सलाम करता है।

प्यास भी बुझाता है यह ऑटोरिक्शा वाला

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal