‘यह है बॉम्बे मेरी जान’ नाटक का मंचन 10 को
पर्यटन विभाग द्वारा 10 अक्टूबर, 2013 को सायं 7 बजे शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में नादिरा बब्बर द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक ''यह है बॉम्बे मेरी जान'' का मंचन किया जाएगा।
पर्यटन विभाग द्वारा 10 अक्टूबर, 2013 को सायं 7 बजे शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में नादिरा बब्बर द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक ”यह है बॉम्बे मेरी जान” का मंचन किया जाएगा।
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक सुमिता सरोच ने बताया कि नाटक नादिरा बब्बर एवं राज बब्बर द्वारा सन् 1981 में स्थापित एकजुट थियेटर, मुम्बई के कलाकारों द्वारा मंचित किया जाएगा। नाटक में मुम्बई शहर में अपने सपनों को लिए आने वाले हजारों लोगों के संघर्ष की कथा प्रदर्शित की गई है। ऐसे लोगों के समक्ष आने वाली चुनौतियां, उनकी जिंदगी में आते हुए बदलाव का बखूबी वर्णन किया गया है। मुम्बई में अपने आप को स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहे युवाओं का जीवन व्यंग्यात्मक रूप में प्रदर्शित किया गया है।
उन्होंने बताया कि 2 घण्टा 10 मिनिट की अवधि के इस नाटक में पात्रों की बदलती जिंदगी, बदलते रिश्ते एवं उनके द्वारा किए जा रहे समझौतों से दर्शक बरबस ही नाटक के पात्रों के साथ आत्मसात हो जाते है।
नाटक के पात्रों को संगम शुक्ला, निखलेश माहीहर, मानव पाण्डे, अमित जयरथ, शाहनवाज खान, नेहा शेख, मनाली रौंधन, गुंजन त्यागी, राधेश्याम एवं हनीफ पाटनी द्वारा जीवन्त किया गया है। नाटक में दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal