जैन समाज में शाही सामूहिक विवाह पर हो रहा विचार

जैन समाज में शाही सामूहिक विवाह पर हो रहा विचार

जैन सोश्यल ग्रुप भामाशाह का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

 
JSG

उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप भामाशाह का वर्ष 2023-25 का शपथग्रहण समारोह भैरव बाग में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गीतांजली मेडिकल वि.वि. के उप कुलपति डॉ. एफ.एस.मेहता, अति विशिष्ठ अतिथि जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ मारवाड़ रिज़न के चेयरमैन अनिल नाहर, विशिष्ठ अतिथि जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल फेडरेशन के उपाध्यक्ष आर.सी.मेहता, चेयरमैन इलेक्ट अरूण माण्डोत थे।

इस अवसर पर अनिल नाहर ने कहा कि जैन समाज में जैन बन्धु सामूहिक विवाह करने में हिचकता है लेकिन रिज़न शाही सामूहिक शादी करने पर विचार रहा है ताकि हर जैन बन्धु इस सामूहिक विवाह में उसी प्रकार से भाग लेकर अपने बच्चों की शादी करें जिस प्रकार वह एकल विवाह में करना चाहता है। समारोह में उन्होंने नव निर्वाचित अध्यक्ष देशबन्धु जैन, सचिव ललित हिंगड़,उपाध्यक्ष मिश्रीलाल लोढ़ा, सह सचिव तेजसिंह बोहरा,कोषाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र कुमार बोहरा को शपथ दिजा पदस्थापित कराया।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.एफ.एस.मेहता ने नव गठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए कहा कि समाज के संगठनों द्वारा समाज को संगठित करने के जो प्रयास किये जा रहे है, वे प्रश्ंासनीय है। ग्रुप को समाज के निर्धन छात्रांे को शिक्षा के क्षेत्र मंे जरूरत धन की आवश्यकता को देखते हुए स्कोलरशीप की सुविधा प्रारम्भ करनी चाहिये, ताकि धन के अभाव में उसकी शिक्षा न रूकें।

विशिष्ठ अतिथि अरूण माण्डोत ने कहा कि सेवा क्षेत्र में जेएसजी ने अनुकरणीय कार्य किये है। मेवाड़ रिजत्रन के सेवा कार्यो को देखते हुए जेएसजी इन्टरनेशनल फेडरेशन ने इस रिज़न को मेवाड़ में मारवाड़ भी जोड़ते हुए उसे नया मेवाड़-मारवाड़ रिज़न बना दिया।

विशिष्ठ अतिथि आर.सी.मेहता ने बताया कि जैन समाज की एकता के कारण हम काफी आगे चल रहे है। टूटते रिश्तें-बिखरते परिवार का कार्य मुश्किल है। ऐसे मामलें सामनें आने नहीं चाहिये। बिखरते परिवारों को एकजुट करना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये। इस अवसर पर उन्होंने ग्रुप में सम्मिलित हुए नये दम्पत्ति सदस्यों नरेन्द्र धाकड़, डॉ. गणपति जैन, दौलत पोरवाल, प्रकाशचन्द पोरवाल, दिनेश जैन, सुनील वर्डिया, सेवानिवृत्त कर्नल बी.एल.जैन, महेन्द्र कुमार जैन को शपथ दिलायी।

नव निर्वाचित अध्यक्ष देशबन्धु जैन ने कहा कि ग्रुप द्वारा सदस्यों के लिये अनेक प्रकार के सेवा कार्य किये गये है और उसी प्रकार आगे भी जारी रहेंगे। ग्रुप चिकित्सा क्षेत्र में विशेष रूप से कार्य करेगा। सचिव ललित हिंगड़ ने विगत दो वर्षो के सेवा कार्यो का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मेवाड़ रिज़न के उपाध्यक्ष डॉ. रोशनलाल जोधावत, गजेन्द्र जोधावत, पारस ढेलावत सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। सेवा कार्यो के लिये दिनेश सेठ ने ग्यारह हजार रूपयें प्रदान किये। प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष ललित लोढ़ा ने स्वागत उद्बोधन दिया जबकि अंत में ग्रुप के उपाध्यक्ष मिश्रीलाल लोढ़़ा ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन हंसा हिंगड़ ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal