1020 किलो डोडा चूरा के साथ एक और अवैध शराब की 444 बोतलों के साथ तीन गिरफ्तार


1020 किलो डोडा चूरा के साथ एक और अवैध शराब की 444 बोतलों के साथ तीन गिरफ्तार

उदयपुर 14 अक्टूबर 2019। जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री और अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज जिले फतेहनगर थाना पुलिस ने 1020 किलोग्राम डोडा चूरा का ट्रक ज़ब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जबकि पहाड़ा थाना ने हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में निर्मित अवैध शराब की 444 बोतले ज़ब्त कर तीन को गिरफ्तार किया।

 

1020 किलो डोडा चूरा के साथ एक और अवैध शराब की 444 बोतलों के साथ तीन गिरफ्तार

उदयपुर 14 अक्टूबर 2019। जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री और अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज जिले फतेहनगर थाना पुलिस ने 1020 किलोग्राम डोडा चूरा का ट्रक ज़ब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जबकि पहाड़ा थाना ने हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में निर्मित अवैध शराब की 444 बोतले ज़ब्त कर तीन को गिरफ्तार किया।

1020 किलोग्राम डोडो चूरा ज़ब्त कर एक को गिरफ्तार किया

फतहनगर थाना के एसएचओ सुनील चावला ने बताया की मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुराना चुंगी नाका फतहनगर के पास दोपहर ढाई बजे नाकाबंदी शुरू की गई। दौराने नाकाबंदी एक ट्रक नंबर RJ 09 GA 4186 को रुकवा कर तलाशी ली गयी तो ट्रक में अवैध डोडा चूरा के कुल 51 प्लास्टिक के कट्टो में 1020 किलोग्राम पाया गया।

पुलिस ने ट्रक ज़ब्त कर ट्रक चालक लाभचंद पुत्र बद्रीलाल धाकड़ निवासी लक्ष्मीपुरा बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया गया। ज़ब्त किये गए अवैध डोडा चूरा की अनुमानित कीमत 25 लाख रूपये बताई जा रही है।

अवैध शराब की 444 बोतलों के साथ तीन गिरफ्तार

पहाड़ा थाना पुलिस ने पहाड़ा से विजयनगर जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक इनोवा कार नंबर GJ 01 CU 2169 को रोक कर चेक किया तो कार के अंदर हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश निर्मित अवैध शराब की विभिन्न ब्रांड की कुल 444 बोतले मिली। उक्त शराब की खेप भरत उर्फ़ भूरालाल डांगी द्वारा अहमदाबाद गुजरात में रवि चौधरी तक पहुंचाई जानी थी।

पहाड़ा थाना के एसएचओ रतनसिंह ने बताया अवैध शराब की खेप के साथ अर्जुन पांडे पिता हरिओम पांडे निवासी ईशनपुर अहमदाबाद, महेश राजपूत पिता हरवत भाई राजपूत निवासी वटवा अहमदाबाद तथा तुलसीराम डांगी पिता लोगरजी डांगी निवासी घासा उदयपुर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्तों से पूछताछ जारी है व शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal