geetanjali-udaipurtimes

सायरा में तीन भालुओं ने युवक पर किया हमला

घटना से गांव में दहशत
 | 

उदयपुर 26 दिसंबर 2025। सायरा पंचायत समिति के रोयडा गांव में शुक्रवार सुबह तीन भालू आबादी क्षेत्र में घुस आए और एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में लालाराम पिता भेराराम गमेती गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार लालाराम सुबह भेरुजी मंदिर में पूजा के लिए जा रहा था, तभी पंचायत भवन और मंदिर के बीच भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। युवक के चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिससे भालू जंगल की ओर भाग गए। घटना से गांव में दहशत फैल गई। 

सूचना पर सरपंच चोखाराम सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायल को गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया गया। वन विभाग को सूचना दी जिस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे मौका मुआयना किया। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से निगरानी करने की मांग की है।