जयसमंद झील में संचालित तीन नाव ज़ब्त


जयसमंद झील में संचालित तीन नाव ज़ब्त

जयसमंद झील में संचालित होने वाली तीन नावों में यात्रियों की सुरक्षा के लिये आवश्यक सुरक्षा उपकरण नहीं होने से उसे ज़ब्त कर जयसमंद पुलिस चौकी के सिपुर्द किया गया है।

 

जयसमंद झील में संचालित तीन नाव ज़ब्त

जयसमंद झील में संचालित होने वाली तीन नावों में यात्रियों की सुरक्षा के लिये आवश्यक सुरक्षा उपकरण नहीं होने से उसे ज़ब्त कर जयसमंद पुलिस चौकी के सिपुर्द किया गया है।

ये जानकारी देते हुए अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि जयसमंद क्षेत्र के परिवहन निरीक्षक श्याम सिंह हाड़ा ने यह कार्यवाही की।

उन्होंने बताया कि आरटीओ की टीम ने  जयसमंद झील में संचालित 12 बोट की आकस्मिक चैकिंग की और बोट संख्या RJ27MB0046, RJ27MB122, RJ27MB275 में उनकी बैठक क्षमता के अनुसार लाइफ जैकेट्स और अन्य जीवन रक्षक उपकरण नहीं होने से उन्हें सीज़ कर पुलिस चौकी प्रभारी विजय सिंह चौहान की सिपुर्दगी में दिया गया है।

अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने ये भी बताया कि अब इन नावों के संचालकों के विरुद्ध Rajasthan Boating Regulation Act, 1956 एवं Rajasthan Boating Regulation Act, 1957 के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जिले की सभी झीलों में संचालित नावों की जांच की जायेगी और दोषी पाये जाने पर संबंधित के बोट लाइसेंस और फिटनेस निलम्बित और निरस्त किये जायेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags