तीन क्लासरूम्स का हुआ उद्घाटन

तीन क्लासरूम्स का हुआ उद्घाटन
 

राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा बेदला स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज 3 कक्षाकक्षों उद्घाटन किया गया। 
 
तीन क्लासरूम्स का हुआ उद्घाटन
विद्यालय में निर्धन छात्रों के अध्ययन के लिये निर्मित कराये गये उच्च गुणवत्तायुक्त कक्षाकक्षों में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। उनकी दीवारों पर रंगरोगन किया जा चुका है। कक्षाकक्षों को कलात्मक रूप दिया गया है ताकि बच्चों को उनसे प्रेरणा मिल सके। इन कक्षाकक्षों में 71 टेबल व चेयर तथा टाॅयलेट ब्लाॅक्स का निर्माण कराया गया है। इससे विद्यालय के 150 बच्चें लाभान्वित होंगे।
 

उदयपुर 28 जनवरी 2020 । राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा बेदला स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज 3 कक्षाकक्षों उद्घाटन किया गया। 

टेबल चेयरमेन प्रतीक नाहर ने बताया कि इन 3 कक्षाकक्षों के अभाव में बच्चें बरामदे में बैठ कर अध्ययन कर रहे थे। राउण्ड टेबल इण्डिया ने विद्यालय की जरूरत को समझ कर विद्यालय में तीन कक्षाकक्षों का निर्माण कराया है। अब बच्चें कक्षों में बैठकर अध्ययन कर पायेंगे। 

उन्होंने बताया कि विद्यालय में निर्धन छात्रों के अध्ययन के लिये निर्मित कराये गये उच्च गुणवत्तायुक्त कक्षाकक्षों में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। उनकी दीवारों पर रंगरोगन किया जा चुका है। कक्षाकक्षों को कलात्मक रूप दिया गया है ताकि बच्चों को उनसे प्रेरणा मिल सके। इन कक्षाकक्षों में 71 टेबल व चेयर तथा टाॅयलेट ब्लाॅक्स का निर्माण कराया गया है। इससे विद्यालय के 150 बच्चें लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर एरिया चेयरमेन टेबलर नंदेश संचेती, नेशनल प्रोजेक्ट कन्वीनर वरूण मुर्डिया, एरिया सेक्रेट्री अंकित मिश्रा, संरक्षक दीपक भंसाली, क्षेत्रीय संरपंच, पूर्व सरपंच, पार्थ कर्णावट, अजय आचार्य, हुसैन मुस्तफा, अनंजय जैन, अमित अग्रवाल, अर्पित लोढ़ा, तिलक कटारिया, प्रियांक माथुर, अरिहन्त दोशी, सर्कलर जहाबिया मुस्तफा तथा पंकज दुग्गड़ सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। 

राउण्ड टेबल इण्डिया ने 1997 से अब तक देश में 2849 स्कूलों में 6623 कक्षाकक्षों का निर्माण कराया है। जिससे करीब 73 लाख बच्चें लाभान्वित हुए है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal