तीन दिवसीय 35वां रोटरी मेला 8 नवबंर से


तीन दिवसीय 35वां रोटरी मेला 8 नवबंर से

रोटरी क्लब उदयपुर एंव रोटरी सर्विस ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष जन सेवार्थ कार्यो हेतु फण्ड रेजिंग के लिए लगाया जाने वाला 35वां रोटरी मेला-2013 इस वर्ष 8 से 10 नवबंर तक बी.एन.कॉलेज ग्राउण्ड पर आयोजित होगा।

The post

 

तीन दिवसीय 35वां रोटरी मेला 8 नवबंर से

रोटरी क्लब उदयपुर एंव रोटरी सर्विस ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष जन सेवार्थ कार्यो हेतु फण्ड रेजिंग के लिए लगाया जाने वाला 35वां रोटरी मेला-2013 इस वर्ष 8 से 10 नवबंर तक बी.एन.कॉलेज ग्राउण्ड पर आयोजित होगा।

अलका होटल में आयोजित मेला मिटिंग में मेला चेयरमेन डॅा.बी.एल.सिरोया ने बताया कि गत दो वर्षो की भांति इस वर्ष भी मेला तीन दिन का  होगा, जिसमें जनता के मंनोरजनार्थ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें जनता की भी भागीदारी रहेगी। उन्होनें बताया कि रेफल टिकिट पर प्रथम पुरस्कार के रूप में सेन्ट्रो कार रखी गई है। इसके अलावा रेफल टिकिट के कवर पेज पर भी अनेक पुरूस्कार रखे गए है। मेले में फण्ड रेजिंग के लिए 40 रूपयें का रेफल टिकिट रखा गया है।

क्लब अध्यक्ष बी.एल.मेहता ने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए 16 कमेटियों रेफल चेयरमेन, रेफल को चेयरमेन, कोषाध्यक्ष, सामुदायिक सेवा निदेशक, पब्लिक रिलेशन कमेटी, पब्लिक ईमेज चेयरमेन, स्टॅाल डिस्ट्रिब्यूशन, मेला पब्लिसिटी, वेन्यू मेनेजमेन्ट, वाटर एण्ड क्लीयरनेस कमेटी, मेला सिक्योरिटी एण्ड लीगल कमेटी, रेफल ड्रा कमेटी, मेला ऑफिस, फैलोशिप कमेटी, कल्चरल कमेटी, मेला एडवाईज़री कमेटी का गठन किया गया।

इस बार मेले के उद्घाटन अवसर पर रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय एशिया जोन के पब्लिक ईमेज कोर्डिनेटर कमल सांघवी उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर सचिव सुरेन्द्र जैन,मेला को- चेयरमेन गजेन्द्र जोधावत,पूर्व प्रान्तपाल डॅा.यशवन्तसिंह कोठारी, सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags