तीन दिवसीय 56वां अखिल भारतीय महाराणा कुम्भा संगीत समारोह 16 को
महाराणा कुम्भा संगीत परिषद द्वारा आयोजित किये जाने वाले तीन दिवसीय 56वें अखिल भारतीय
महाराणा कुम्भा संगीत परिषद द्वारा आयोजित किये जाने वाले तीन दिवसीय 56वें अखिल भारतीय महाराणा कुम्भा संगीत समारोह की शुरूआत 16 मार्च से होगी। 16 व 17 मार्च को सुखाड़िया रंगमंच टाउन हाॅल में तथा 18 मार्च को शिल्पग्राम के विशाल मुक्तकाशी रंगमंच पर शास्त्रीय संगीत की विभिन्न विधाओं के जाने मानें कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। मुरली नारायण माथुर पुरस्कार शास्त्रीय गायन के सुप्रसिद्ध कलाकार पंड़ित रघुनन्दन पंशीकर को तथा डाॅ.यशवन्त कोठारी कुम्भा सम्मान प्रसिद्ध तबला वादक पण्डिता अनुराधा पाल को प्रदान किया जायेगा।
कुम्भा परिषद के मानद सचिव डाॅ यशवन्त कोठारी ने बताया कि समारोह के प्रथम दिन 16 मार्च को प्रसिद्ध कलाकार बांसुरी वादक मुम्बई के पंड़ित पारसनाथ बांसुरी पर अपनी विलक्षण प्रतिभा की प्रस्तुती देगे उसी दिन दूसरी प्रस्तुति के रूप में प्रसिद्ध संगीतज्ञ रघुनन्दन पन्शीकर शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेगे।
दूसरे दिन 17 मार्च को देश के ख्यातनाम कलाकार कोलकत्ता की सोनिया राॅय शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेगी और उसी दिन दूसरी प्रस्तुति में कोलकत्ता के पंड़ित पूर्बियान चटर्जी सितार पर संगीत के नये-नये सुर बिखेरेगें। समारेाह के अंतिम दिन 18 मार्च को शिल्पग्राम के मुक्तकाशी रंगमंच पर मुम्बई की प्रसिद्ध कलाकारा पण्डिता अनुराधा पाल एवं उनका दल स्त्री शक्ति पर आधारित देश के प्रथम एवं अनुठे महिला शास्त्रीय संगीत बेण्ड द्वारा अपनी अभिनव कला की प्रस्तुती देगी। उसके पश्चात बहुचर्चित प्रख्यात नृत्यागंना रिचा जैन एण्ड पार्टी द्वारा अपनी विशेष शैली मे कथक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा।
शास्त्रीय संगीत के इस महाकुम्भ में देश के लगभग 40 से 50 कलाकार, संगतकार एवं उनके दल के सदस्य भाग ले रहे है। समारोह मे सभी के लिये प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
परिषद के उपाध्यक्ष डाॅ. प्रेम भण्डारी एवं कोषाध्यक्ष महेश गिरी ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर के इस समारोह में कला एवं संस्कृति विभाग केन्द्र सरकार, राजस्थान सरकार, वेदान्ता-हिन्दुस्तान जिकं, स्टेट बैक आॅफ इण्डिया, आर.एस.एम.एम., सिंघल फाउण्डेशन, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उत्तर क्षैत्र सांस्कृतिक केन्द्र, नगर निगम उदयपुर, आदि सहित नगर के कई प्रतिष्ठानों के सहयोग एवं अनुदान से समारोह आयोजित हो रहा है।
परिषद के अध्यक्ष एस.एस.राणावत, उपाध्यक्ष डाॅ. के.एन.नाग. सुशील दशोरा एवं दिनेश माथुर ने बताया कि इस वर्ष संगीत का प्रतिष्ठित मुरली नारायण माथुर पुरस्कार शास्त्रीय गायन के सुप्रसिद्ध कलाकार पंड़ित रघुनन्दन पंशीकर को एवं गत वर्ष ही प्रारम्भ किया गया डाॅ. यशवन्त कोठारी कुम्भा सम्मान प्रसिद्व तबला वादक पण्डिता अनुराधा पाल को दिया जायेगा। गत वर्ष यह पुरस्कार पण्डित विश्वमोहन भट्ट को प्रदान किया गया था।
डाॅ. कोठारी के अनुसार समारोह के तीनों दिन उपस्थित रहने वाले सभी दर्शको को यादगार स्वरुप शिल्पग्राम मे हिन्दुस्तान जिंक के सौजन्य से एक सुन्दर उपहार प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही 18 मार्च को एस.एस.इंजिनियरिंग काॅलेज के निदेशक अभय सिंघवी के सौजन्य से शिल्पग्राम आने जाने के लिये कुम्भा भवन सरदारपुरा से 7.00 बजे निःशुल्क बस की व्यवस्था भी की गई है। इसके अतिरिक्त विभिन्न कालेजो द्वारा उनके छात्रों को समारोह मे उपस्थित होने के लिये अपने स्तर पर बसो की व्यवस्था भी की जा रही है। जिससे युवा पीढी भी अपनी सांस्कृतिक विरासत से रुबरु होने का लाभ प्राप्त कर सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal