तीन दिवसीय ब्लोसम एक्सपो शुरू
जैन संगिनी जैन सोश्यल ग्रुप मेन व तेरापंथ महिला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में महिला दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय ब्लोसम एक्सपो आज से पंचवटी स्थित आर.के.मॉल में प्रारम्भ हुआ। एक्सपो का उद्घाटन उप महापौर लोकेश द्धिवेदी एवं जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल फेडरेशन के नार्दन रिजन के पीआरओ आर.सी.मेहता ने किया
जैन संगिनी जैन सोश्यल ग्रुप मेन व तेरापंथ महिला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में महिला दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय ब्लोसम एक्सपो आज से पंचवटी स्थित आर.के.मॉल में प्रारम्भ हुआ। एक्सपो का उद्घाटन उप महापौर लोकेश द्धिवेदी एवं जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल फेडरेशन के नार्दन रिजन के पीआरओ आर.सी.मेहता ने किया। ब्लोसम की संयोजिका खुशबू सुराणा ने बताया कि फेस्टिवल में विभिन्न उत्पादों की 25 स्टॉलें लगायी गई है। जिसमें महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पाद किशनगढ़ का हर्बल सोप, जयपुर की गोटा पत्ती, डिजाईनर साड़ी, सुट्स, इन्दौर की क्लिप्स आदि विशेष आकर्षण लिये हुए है।
जैन संगिनी मेन की अध्यक्ष शकुन्तला पोरवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष ब्लोसम एक्सपो लगाकर महिला उद्यमता एवं उसमें अन्तर्निहित कलआों को विकसित करने का ग्रुप द्वारा प्रयास किया जाता रहा है।
उद्घाटन अवसर पर जेएसजी मेन के अध्यक्ष हरकलाल दुगड़, उपाध्यक्ष परमेश्वर पोरवाल, संरक्षिका शम्भूदेवी चपलोत, तेरापंथ महिला मण्डल की अध्यक्ष चन्दा बोहरा, सचिव लक्ष्मी कोठारी सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal