आकाशवाणी के त्रिदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम
आकाशवाणी उदयपुर की ओर से 24 से 26 जून तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन रेलवे ट्रेनिंग संस्थान सभागार में होंगे।
आकाशवाणी उदयपुर की ओर से 24 से 26 जून तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन रेलवे ट्रेनिंग संस्थान सभागार में होंगे।
उप महानिदेशक (कार्यक्रम) माणिक आर्य ने बताया कि 24 जून (मंगलवार) को शाम 7.30 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें डॉ.के.सी.दुबे (जम्मू), अंजलि सर्राफ (इन्दौर) सहित राजस्थान के बलवीर सिंह करुण, दिनेश सिन्दल, कृष्ण कल्पित, मनोज शर्मा, अश्विनी कुमार शर्मा, रजनी मोरवाल, मुकुट मणिराज, हरीश व्यास, कविता किरण, डॉ.भगवती लाल व्यास, पं.नरोत्तम व्यास व जगदीश तिवारी काव्य रस बरसायेंगे।
अखिल भारतीय मुशायरा :- इसी क्रम में 25 जून की शाम 7.30 बजे से रेलवे ट्रेनिंग संस्थान सभागार में अखिल भारतीय मुशायरा आयोजित होगा। जिसमें शायर रूखसाना जबीन (श्रीनगर) रश्मि किरण (जबलपुर), शकील आजमी (मुम्बई), वारिस वारसी (मेरठ), शम्स तबरेजी (चण्डीगढ), सूफियान काजी (खंडवा), हक कानपुरी (कानपुर), ईशा नाज (संगरूर पंजाब), सुरेन्द्र चतुर्वेदी (अजमेर), जिया टोंकवी (टोंक), संदेश त्यागी (गंगानगर), प्रो. फारूख बक्षी, इकबाल सागर, हबीब अनुरागी तथा इकबाल हुसैन इकबाल (सभी उदयपुर) की प्रस्तुतियां होगी।
शाम-ए-गजल 26 को :- त्रिदिवसीय संगीत समारोह की इस कडी में 26 जून का शाम 7.30 बजे ‘शाम-ए-गजल’ का आयोजन होगा जिसमें ख्यातनाम गजल गायक घनश्याम वासवानी (मुम्बई), रोशन भारती (कोटा) व डॉ.प्रेम भण्डारी एवं डॉ. देवेन्द्र हिरण (दोनो उदयपुर) की शानदार प्रस्तुतियां होगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal