
बिग बेंग थियेटर प्रॉडक्शन द्वारा उदयपुर के भारतीय लोक कला मण्डल में आगामी 15 से 17 फरवरी तक तीन दिवसीय नाटय समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को यहां टीवी एवं सिने कलाकार अशोक बांठिया ने दी। उन्होंने बताया कि नाटय समारोह का आगाज प्रसिद्ध ग्रीक कलानी पर आधारित नाटक ’’इडिपस’’ का मेवाडी भाषा में अनुवादित प्रस्तुतिकरण होगा जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी अभिनय कला को दर्शाएंगें। समारोह के दूसरे दिन नाटक ’’कृष्ण’’ तथा तीसरे दिन नाटक “मोहन-जो-दारो” की प्रस्तुति होगी जिसमें मुंबई के कलाकार भाग लेंगे। बांठिया ने बताया कि उदयपुर में शीघ्र ही एक राष्ट्रीय स्तर की नाटय अकादमी की स्थापना की जाएगी। बांठियां ने बताया कि उदयपुर में तीन दशक पूर्व रंगमंच की जो स्थिति उसे पुनजीर्वित किया जाएगा तथा स्थानीय नाटय प्रेमियों को पुन: इस विधा से जोडने का सतत प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लम्बे समय से यहां के युवा भी नाटय प्रशिक्षण के लिए अन्य शहरो में भटक रहे हैं उन्हें अपने शहर में ही ऐसी अकादमी की स्थापना से अपना भविष्य संवारने में मदद मिलेगी।