तीन दिवसीय ईवा-2014 मेला कल से
अनुपम महिला क्लब द्वारा प्रतिवर्ष विशेषकर महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने हेतु आयोजित किया जाने वाला तीन दिवसीय ईवा मेला-2014 रविवार 12 अक्टूबर से फिल्ड क्लब मैदान पर प्रारम्भ होगा।
अनुपम महिला क्लब द्वारा प्रतिवर्ष विशेषकर महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने हेतु आयोजित किया जाने वाला तीन दिवसीय ईवा मेला-2014 रविवार 12 अक्टूबर से फिल्ड क्लब मैदान पर प्रारम्भ होगा।
मेला प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा। मेले में स्थानीय सहित देश के विभिन्न स्थानों से महिला एवं पुरूष उद्यमी विभिन्न उत्पादों की 85 स्टॉलें लगायेंगे।
क्लब अध्यक्ष श्रीमती पूनम लाडिया ने आज आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि 50 वर्ष पुराने इस क्लब द्वारा गत 8 वर्षो से लगातार इस प्रकार का मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले के आयोजन के पीछे मूल उद्देश्य यही है कि विशेषकर महिला उद्यमियोंं को एक ऐसा मंच मिले जहंा उनके द्वारा उत्पादित वस्तु उचित दामों पर सीधे ग्राहक के हाथों में पहुंचे।
मेले के प्रति जनता को आकर्षित करने हेतु प्रतिदिन रात्रि 8 से 9 बजे तक संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे। मेले के प्रति आकर्षक के लिए 20 रूपयें का एक रेफल टिकिट भी रखा गया है जिस पर अंतिम दिन ड्रा निकाला जाएगा। इसके अतिरिक्त 3 हजार रूपयें की खरीद पर ग्राहक को एक लक्की कूपन भी दिया जाएगा जिसका प्रतिदिन ड्रा निकाल कर विजेता को हाथों हाथ पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा। मेले से प्राप्त आय का उपयोग भी निर्धन बालिकाओं की शिक्षा,निर्धन महिलाओं के कल्याण सहित महिलाओं पर ही किया जाएगा।
क्लब की उपाध्यक्ष शीला तलेसरा ने बताया कि मेले में उदयपुर सहित जयपुर, अहमदाबाद,मुंबई,कलकत्ता,अमृतसर,दिल्ली की महिला एंव पुरूष उद्यमी साड़ी, सलवार सूट,रजाई, चद्दर, ज्वैलरी,होम डेकोर,आर्टिफिशियल ज्वैलरी,गृह उपयोग की वस्तुएं,साज-सज्जा,वेट लॉस मशीन,शॉल, फुटवियर तथा फूड कोर्ट की 85 स्टॉलें लगायी जाएगी। आयोजकों की ओर से प्रत्येक स्टॉलधारक को पानी, चाय की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाएगी। इस बार विशेष रूप से कुछ नए उद्यमी पहली बार मेले में भाग ले रहे है ताकि उन्हें अपने उत्पाद के विपणन के लिए एक उचित मंच मिल सकें।
प्रतिदिन दोपहर में हाऊजी तथा शाम को संास्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन होंगे। अंतिम दिन 14 अक्टूबर को रात्रि में रेफल टिकिट पर ड्रा निकाला जाएगा। रेफल टिकिट पर प्रथम पुरूस्कार के रूप में टेबलेट ,द्वितीय पुरूस्कार गोदरेज सेफ, तृतीय पुरूस्कार के रूप में फूड प्रासेसर सहित 7 पुरूस्कार रखे गये है।
क्लब सचिव प्रेमा दोशी ने बताया कि मेले की सुचारू व्यवस्था के लिए सुरक्षा गार्ड उपलब्ध रहेंगे। फायर ब्रिगेड,जरनेटर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होनें बताया कि क्लब वर्ष दर वर्ष सफलता के पायदान पर चढ़ रहा है जिस कारण आज इस मेले में स्थानीय महिला उद्यमियों के अलावा अब राष्ट्रीय स्तर के उद्यमी भाग लेने लगे है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal