महिलाओं के लिए खरीददारी का विशेष आकर्षण का केन्द्र बन चुका और पिछले सात साल से लगातार सफल रूप से जैन जागृति सेंटर महिला शाखा द्वारा आयोजित किया जा रहा जैनम फेयर आगामी 14 से 16 जुलाई तक आयोजित होने वाला है। तीन दिवसीय जैनम – 08 के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को केशव भवन भुपालपुरा मे सेंटर की महिला पदाधिकारियों एवं सदस्याओं ने किया।
सेंटर की संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि तीन दिवसीय जैनम – 08 का आयोजन फतहपुरा स्थित विनायक वाटीका मे होगा। बारिश के मौसम को देखते हुए मैले मे वाटर प्रुफ डोम बनाया गया है। उन्होने बताया कि जैनम मे स्टॉल बुकिंग के लिए भुपालपुरा स्थित फस्ट क्राई पर संपर्क किया जा सकता है।
संयोजिका सुमन लुणदिया ने बताया कि त्यौहारों के सीजन को देखते हुए हर वर्ष खास तौर से महिलाओं के लिए जैनम फेयर का आयोजन किया जाता है। इस साल जैनम मे करीब 70 स्टॉल्स लगाई जायेगी, जिसमे अहमदाबाद, जयपुर, अजमेर सहित उदयपुर की महिलाओं द्वारा राखियां, सूट्स, साड़ी, गिफ्ट आईटम, होम डेकोर आदि उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
पोस्टर विमोचन के दौरान सेंटर की अध्यक्ष सुशीला मेहता, सचिव कुसुम भंसाली मीना, संगीता, कुसुम, शशि, कविता बोहरा, नयना दोशी, सुमन जैन, सहित कई सदस्याएं उपस्थित थी।