शिल्पग्राम में तीन दिवसीय राजस्थानी नाट्य समारोह


शिल्पग्राम में तीन दिवसीय राजस्थानी नाट्य समारोह

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र तथा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में तीन दिवसीय 'राजस्थानी नाट्य समारोह' का आयोज

 

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र तथा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में तीन दिवसीय ‘राजस्थानी नाट्य समारोह’ का आयोजन 19 से 21 सितम्बर तक किया जायेगा। समारोह के पहले दिन विजयदान देथा की कहानी पर आधारित नाटक तीडो राव का मंचन होगा।

केन्द्र निदेशक शैलेन्द्र दशोरा ने बताया कि राजस्थानी भाषा में नाट्य कर्म को प्रोत्साहन देने तथा राजस्थानी में नाट्य सृजन को बढावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस नाट्य समारोह में तीन नाटकों का मंचन किया जायेगा। तीन दिवसीय समारोह के पहले दिन शुक्रवार शाम सुप्रसिद्घ राजस्थानी कथाकार श्री विजयदान देथा की कहानी पर आधारित तथा रमेश भाटी नामदेव द्वारा निर्देशित नाटक ‘टीडो राव’ का मंचन किया जायेगा।

दूसरे दिन शनिवार शाम सुधेश व्यास द्वारा निर्देशित नाटक ‘भोलो भेरू’ मंचित किया जायेगा। तीन दिवसीय राजस्थानी नाट्य समारोह का समापन अनिल मारवाडी द्वारा निर्देशित नाटक ‘सफेद जवारा’ से होगा। श्री दशोरा ने बताया कि नाट्य प्रसतिुतियाँ रोजाना शाम 7.00 बजे से होगी तथा इस नाट्य समारोह में दर्शकों के लिये प्रवेश नि:शुल्क होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags